कुश्ती के मुकाबलों में पुरुषाें समेत महिला पहलवानों का रहा बोलबाला

Women wrestlers, including men, dominated wrestling matches
कुश्ती के मुकाबलों में पुरुषाें समेत महिला पहलवानों का रहा बोलबाला
वाशिम कुश्ती के मुकाबलों में पुरुषाें समेत महिला पहलवानों का रहा बोलबाला

डिजिटल डेस्क, वाशिम. श्री बालासाहब यात्रा व मंडल के पूर्व अध्यक्ष स्व. बबनराव भालेराव की स्मृति पर महाराष्ट्र कुश्तीगीर क्रीड़ा मंडल की ओर से गुरुवार 27 अक्टूबर को स्थानीय जिला क्रीड़ा संकुल प्रांगण पर कुश्ती के आम दंगल का आयाेजन किया गया । स्पर्धा का उद्घाटन व भूमिपूजन विधायक एड. किरणराव सरनाईक ने किया । इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व नगराध्यक्ष लक्ष्मणराव इंगोले, थानेदार रफीक शेख, पीएसआई धनराज तायडे, एसआय गणेश सरनाईक, हवालदार सखाराम वंजारे, लालमणी श्रीवास्तव, अमोल इरतकर, जमादार विजय घुगे, अनिल केंदले, बालू मुठाल, शिवसेना जिला प्रमुख सुरेश मापारी, विशाल बली, विवेक पाटणी, नितेश मलीक, नागोराव ठेंगडे, कैलास गोरे, राहुल तुपसांडे, नितीन उलेमाले, पंकज उलेमाले, राजुभाऊ वानखेडे, बालगोपाल तालीम के अध्यक्ष सतिश वानखेडे आदि उपस्थित थे।

भव्य कुश्ती के मुकाबलों में प्रथम क्रमांक के लिए एक किलो चांदी की गदा स्व. बबनराव गोविंदराव भालेराव मंडल के पूर्व अध्यक्ष की स्मृति प्रित्यर्थ भालेराव परिवार की ओर से रखी गई थी । प्रथम पुरस्कार एक लाख एक हज़ार किसान संघर्ष संगठन के राजुभाऊ वानखडे तथा भाजपा के राजू पाटिल राजे की अोर से रखा गया तो द्वितीय पुरस्कार पूर्व शिवसेना शहर प्रमुख नागोराव ठेंगडे व शिवशंकर गणेशोत्सव मंडल के अनंता रंगभाल की ओरसे 71 हज़ार रुपए, तृतीय पुरस्कार 51 हज़ार रुपए स्व. हरिभाऊ भगाजी इंगले के स्मरणार्थ कृषि उपज मंडी समिति वाशिम सचिव बबन इंगले, चौथा पुरस्कार 31 हज़ार मंत्री चैरिटेबल ट्रस्ट के स्व. गोविंदराव चौकालाल मंत्री स्मृती प्रित्यर्थ, पांचवा पुरस्कार 21 हज़ार रुपए स्व. छायाबाई अशोक परभणी के स्मरणार्थ चिकू परभणी व गणेशराव भांदुर्गे की ओरसे, छठा पुरस्कार 11 हज़ार रुपए पंकज व नितीन उलेमाले की ओर से, सातवां पुरस्कार 7 हज़ार रुपए राजू रंगभाल की ओरसे, आठवा पुरस्कार 5 हज़ार रुपए संतोष शिंदे की ओर से, नौवा पुरस्कार 3 हज़ार रुपए दत्ताभाऊ वानखेडे की ओर से, दसवां पुरस्कार 2100 रुपए स्व. पांडुरंग इरतकर के स्मरणार्थ किसन इरतकर की ओर से रखा गया था । कुस्ति स्पर्धा में बजरंगबली आखाडे के पहेलवान तथा स्व. बबनराव भालेराव के शिष्य ज्ञानेश्वर गादेकर पंढरपुर के धनाजी कोली को पराजित कर प्रथम पुरस्कार के दावेदार बने । दुसरा पुरस्कार दिगंबर भुतनर हिंगोली, तीसरा ज़मीर मुलांनी कुर्डूवाडी, चौथा पुरस्कार लक्ष्मण इंगोले वाशिम, पांचवा विजय वारा, छठा मेहबूब बेनीवाले, सातवा अंकुश वाशिम ने प्राप्त किया ।

आठवे पुरस्कार के लिए करण वाशिम व अभिषेक जयपुर के बीच बराबरी पर मुकाबला छूटा । नौवा पुरस्कार विनोद वाशिम तो दसवें पुरस्कार के लिए गणेश व विजय के बीच मुकाबला बराकरी पर रहा । कु कुश्ती स्पर्धा की सफलता के लिए मंडल के अध्यक्ष सचिन बबन भालेराव, उपाध्यक्ष गजानन नागोराव ठेंगडे, मनोज बालाभाऊ शेलके, सचिव गणेश गाभणे, सहसचिव अशोक भालेराव, कोषाध्यक्ष संग्राम ठाकुर, सहकोषाध्यक्ष उमेश इंगोले, संगठक अमर जाधव, सहसंगठक सुधीर इंगोले, सदस्य ज्ञानेश्वर गादेकर, पवन जैरव, रामा कालबांडे, विनीत बोने, गौरव तुपसांडे, ज़मीर पहेलवान, उमेश कथले, चेतन रंगभाल, अक्षय गिरी, देवा वानखेडे, गणेश सावलकर, सुंदर डोंगरदिवे, पप्पू व्यवहारे, सतीश खंडारे, अजय रणखांब, देवा सारसकर, कुस्ती के पंच के रुप में पुरुषोत्तम तुपसांडे, अशोक भालेराव, चंदन मालस, बि.एन. बोने, विठ्ठलराव इंगोले, श्रीराम ढवले, रामभाऊ डाेंगरदिवे, विश्वनाथ जोगदंड, बाबुलाल साबले, शिवाजी इंगले, शंकर गोरे, मुलचंद अहिर ने अथक परिश्रम किया । स्पर्धा में महिला कुस्ती खिलाड़ियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई । महिला पहेलवानों में अनुष्का गादेकर ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश समेत गादेकर परिवार का नाम चमकाया । स्पर्धा के दौरान गजानन जोगदंड ने एम्बुलेन्स उपलब्ध करवाई ।

 

Created On :   29 Oct 2022 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story