पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ हुई श्री की स्थापना, धूमधाम के साथ जगह-जगह विराजे गणेश

Well come of Shree in Washim also with traditional gaiety
पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ हुई श्री की स्थापना, धूमधाम के साथ जगह-जगह विराजे गणेश
वाशिम पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ हुई श्री की स्थापना, धूमधाम के साथ जगह-जगह विराजे गणेश

डिजिटल डेस्क, वाशिम. कोरोना संक्रमण के दो वर्षो बाद इसवर्ष रिध्दी-सिध्दी के दाता सुखकर्ता दुख:हर्ता भगवान श्रीगणेश की स्थापना के साथही बुधवार को गणेश चतुर्थी से वाशिम में भी गणेशोत्सव की धूमधाम से शुरुआत हुई । बुधवार को बड़ी सुबह से लेकर देर रात तक घर-घर के अलावा अनेक प्रमुख स्थानों पर मंगलमूर्ति की स्थापना की गई । उधर उत्सव के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने भी शहर समेत संपूर्ण जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है । इसवर्ष जिलेभर में 700 से भी अधिक सार्वजनिक गणेश मंडलों द्वारा श्री की स्थापना की गई । इसी प्रकार 200 से भी अधिक गावों में एक गांव एक गणपति की संकल्पना साकार की गई ।उल्लेखनीय है की कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्षो से श्री गणेशोत्सव सार्वजनिक रुप से नहीं मनाया जा सका । लेकिन इस वर्ष किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध न होने से गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बुधवार को शहर में सुबह से ही सभी गणेश मंदिरों मंे विशेष साज-सज्जा की गई । इसी प्रकार स्थानीय पुरानी नगर परिषद-बस स्टैन्ड मार्ग पर महेश भवन से लेकर विठ्ठलवाडी तक श्रीमुर्तियां खरीदने के लिए श्रध्दालुआें का दिनभर तांता लगा रहा । इस अवसर पर प्रमुख गणेशोत्सव मंडलों ने गाजेबाजे के साथ श्री की स्थापना कर गणेशोत्सव की शुरुआत की । साथही घर-घर में भी मंगलमूर्ति की स्थापना की गई । 

सभी प्रमुख चौराहों पर श्री स्थापना

आज राष्ट्रीय गणेशोत्सव मंडल समेत शिवशंकर, बजरंग, क्रांतिकारक, श्रीराम, गुरुनानक, दत्त, श्रीकृष्ण, विवेकानंद, नवभारत, गोंदेश्वर, बालशिवाजी, महात्मा फुले, सावतामाली, चंडीकावेश, शिवाजी, शिवनेरी, कालेश्वर, मंगलेश्वर, बालभारत, गजानन, संत नामदेव, नवरंग, ध्रुव चौक, गणेशपेठ, दनकेश्वर, सुभाषचंद्र बोस, वाशिम अर्बन बैंक, जनता बैंक, नवयुवक मंडल, मंत्री पार्क गणेशोत्सव मंडल के साथही सभी प्रमुख मंडलो द्वारा तथा शहर के गली-मोहल्लो के अलावा सभी प्रमुख चौराहों पर श्री गणेश की स्थापना हर्षोल्लास से की गई । शहर में गणेश प्रतिमा स्थापना का सिलसिला देर रात तक जारी रहा । उधर गणेशोत्सव के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने भी शहर समेत जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में जिलेभर में पुलिस का माकुल प्रबंध रहा । इसी प्रकार शहर के सभी प्रमुख चौराहे, संवेदनशिल क्षेत्रों मंे भी पुलिस की विशेष तैनाती की गई है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाशिम जिले में चहुंओर श्री गणेश की स्थापना हुई है । उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल तैनात करने के साथही दंगा नियंत्रण पथक, अतिशीघ्र पथक, चिडीमार विरोधी पथक, एन्टी गंुडा पथक भी तैनात किए गए है । सूत्रों ने यह भी बताया की गणेशोत्सव के दौरान जिले के महत्वपूर्ण शहरों के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में विशेष पुलिस बल स्थापित किए गए है जिसमें मोबाईल वैन, वाकीटाकी व पुलिस कर्मचारी 24 घंटे चौकन्ना रहेंगे । महिलाओं से छेड़खानी ना हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी व महिला कर्मचारियों के दल भीड़भाड़वाले इलाकों तथा महाविद्यालयों के आसपास सक्रिय रहेंगे । श्री स्थापना के दौरान कुछ अनूचित घटना न घटे इसके लिए श्वान पथक व बिडीडीएस का पथक भी सतर्क रखा गया है । इसी प्रकार वाशिम शहर में नागरिकों को यातायात की समस्या न हो, इसके लिए जिला यातायात शाखा के जवान नियुक्त किए गए है ।

Created On :   1 Sept 2022 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story