- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- दसवीं के नतीजों में अमरावती संभाग...
दसवीं के नतीजों में अमरावती संभाग में वाशिम अव्वल स्थान पर!
डिजिटल डेस्क, वाशिम। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल अमरावती की ओरसे मार्च 2022 में ली गई माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा (10वीं) के नतीजे शुक्रवार 17 जून को आनलाइन पध्दति से घोषित हुए, जिसमें अमरावती संभाग में वाशिम जिला इसवर्ष 97.62 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल स्थान पर रहा। उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते सभी विद्यालय बंद थे और कभी आनलाइन परीक्षा तथा कभी प्रदर्शन के आधार पर विद्यार्थियों को उत्तीर्ण किया गया। लेकिन इस वर्ष महामारी खत्म होने से पूर्व की भांति आफलाइन परीक्षा ली गई। इसी प्रकार हमेशा की भांति इसवर्ष भी छात्रों की तुलना में छात्राओं ने ही बाज़ी अपने नाम करते हुए जिले में दबदबा बरकरार रखा।माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा (10वीं) के लिए जिले में इस वर्ष कुल 19203 नियमित छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदनपत्र भरे थे, जिनमें से 18,979 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 18528 विद्यार्थी सफल रहे। इन विद्यार्थियों मंे 10,343 छात्र तथा 8,185 छात्राओं का समावेश है। शुक्रवार को घोषित नतीजों में नियमित, प्रायवेट, आइसोलेटेड व सीआईएस ऐसे सभी विद्यार्थियों को मिलाकर कुल 18,806 विद्यार्थी सफल हुए। जिनमें से 10,522 विशेष योग्यता (प्राविण्य) तथा 5,816 प्रथमश्रेणी, 1,985 द्वितीय श्रेणी तथा 483 उत्तीर्ण रहे। इस प्रकार अमरावती विभाग में वाशिम जिले का परीक्षा परिणाम 97.62 प्रतिशत रहा जो संपूर्ण विभाग में अव्वल स्थान पर है। जिले में हमेशा की भांति इसवर्ष भी छात्रों को पछाड़ते हुए छात्राओं ने ही बाज़ी अपने नाम की। पास होनेवाले विद्यार्थियों में छात्राओं का परीक्षाफल 98.08 प्रतिशत रहा तथा छात्रों का आंकडा 97.26 प्रतिशत रहा है।
Created On :   18 Jun 2022 3:10 PM IST