- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- ग्राम विकास अधिकारी आलोक यादव ने...
ग्राम विकास अधिकारी आलोक यादव ने गरीब बच्ची को लिया गोद, पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का किया वादा हर गरीब
By - Bhaskar Hindi |5 April 2022 10:29 AM IST
आजमगढ़ ग्राम विकास अधिकारी आलोक यादव ने गरीब बच्ची को लिया गोद, पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का किया वादा हर गरीब
डिजिटल डेस्क, (महराजगंज) आजमगढ़ । ग्राम विकास अधिकारी अलोक यादव ने मोतीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली लड़की संजना पुत्री संकृत जो कक्षा 7 में पढ़ती है, जिसकी उम्र लगभग 10 वर्ष है, संजना दो भाई तीन बहन पिता मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते है, विद्यालय द्वारा संजना का नाम प्रस्तावित किया गया है, संजना पढ़ने में काफ़ी तेज़ है उस से स्कूल के अध्यापक भी बहुत खुश रहते है । संजना से जब सचिव ने पूछा की आप पढ़ाई करना चाहती हैं, तो संजना ने कहा की मैं पढ़ाई कर के अपने पिता के काम में हाथ बटाना चाहती हूं, संजना की बातों से खुश होकर के ग्राम विकास अधिकारी ने संजना की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का वादा किया इसके अलावा संजना के पठन पठान की सामग्री भी दिया ।
Created On :   5 April 2022 3:57 PM IST
Tags
Next Story