ब्लाक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन, कहा देश व प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य व सुरक्षित रखना उद्देश्य

said the objective of keeping the people of the country and the state healthy and safe
ब्लाक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन, कहा देश व प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य व सुरक्षित रखना उद्देश्य
आजमगढ़ ब्लाक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन, कहा देश व प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य व सुरक्षित रखना उद्देश्य

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेला का आयोजन ब्लॉक मुहम्मदपुर स्थित बीटी प्लेस पर किया गया।मेले में स्वास्थ्य, बाल पुष्टाहार विकलांग, समाज कल्याण, एन आर एल एम विभाग, शिक्षा विभाग, प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाकर जागरूक किया गया। मेले में लगभग 1500 मरीजों का पंजीकरण कर निशुल्क दवाएं दी गई। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी देवेश मिश्र ने महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल के खिलाड़ियों को खेल वितरण सामग्री वितरित किया । स्वस्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया । ब्लॉक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच है कि हमारे देश और प्रदेश के लोग स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे । उन्होंने अनेक योजनाएं लागू कर गरीबों मजदूरों किसानों के लिए कार्य कर रही हैं। मेले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई एन तिवारी ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं को एक साथ एक छत के नीचे सारी सुविधाओं को प्रदान करना है । खंड विकास अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक कर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना है . डॉ आर के मिश्रा ने मेले में आए सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विजय मिश्रा, अवधेश चौहान, महेंद्र यादव, डॉ प्रेमचंद विश्वकर्मा, डॉ शाह आलम, डॉ नाहिद, तबस्सुम ,बीसीपीएम अवधेश गुप्ता, रागिनी सिंह, पूनम, विद्या, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
 

Created On :   23 April 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story