- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- मुबारकपुर पुलिस ने हत्या का...
मुबारकपुर पुलिस ने हत्या का षड्यंत्र रच रहे 25 हजार का ईनामियां सहित पांच गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मुबारकपुर योगेन्द्र सिंह को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि मुहब्बतपुर थाना मुबारकपुर में मोटरसाईकिल लूट के अपराधी अपने साथियो के साथ 6 लेन बम्हौर अण्डरपास के एक छोटी पुलिया के पास बैठ कर आपस में किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने का मशविरा कर रहे है, कि किसी पैसे वाले के लड़के का अपहरण कर फिरौती लेने की बात भी कर रहे है । इनके पास नाजायज तमंचा भी है आप लोग जल्दी करे तो पकड़े जा सकते है, उक्त सूचना पर विश्वास कर गठित पुलिस टीम द्वारा 6 लेन बम्हौर अंडरपास के पास से 5 व्यक्तियो को प्रात: 04:35.बजे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों में मोनू उर्फ सारिक पुत्र मुबारक अली निवासी अलीनगर (कटरा) थाना मुबारकपुर, हम्जा शाहजहा पुत्र अहमद शाहजहा निवासी रूम नं0- 58 मोहल्ला जालंधरी पहाड़पुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, मो0 सलीम पुत्र मो0 अतीक निवासी मुहल्ला बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, मो0 कैफ पुत्र नसीम निवासी फ्रेन्ड्स कालोनी मुहल्ला बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, अमन पुत्र नसीम निवासी मुहल्ला कुन्दीगढ़ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ है, गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग आज यहा इकट्ठा होकर यह जो आपको फोटो मिला है वह कुन्दीगढ़ का रहने वाला है जिसका नाम पता पूछने पर बता रहा है कि इसका नाम अली अंसारी उर्फ छोटे सरकार पुत्र फारूक अंसारी निवासी मुहल्ला कुन्दीगढ़ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ का है यह व्यक्ति काफी पैसे वाला है, जो शेयर मार्केट से ज्यादा पैसा कमाया है, और हाल में ही महिंद्रा थार गाड़ी खरीदा है, अपहरण करने के बाद कम से कम 7 से 8 लाख रूपये का डिमांड करते और जो पैसा मिलता आपस में बांट लेते तथा यह भी हमलोगो ने आपस में विचार किया था कि अगर अपहरण के बाद पैसा नही मिलता तो फोटो वाले लड़के की हत्या कर देते।
Created On :   22 April 2022 5:31 PM IST