- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- आजमगढ़ जनपद में पक्के कामो पर आईडी...
आजमगढ़ जनपद में पक्के कामो पर आईडी जनरेट करने के नाम पर प्रधानों का हो रहा है शोषण
डिजिटल डेस्क , आजमगढ़ । आजमगढ़ जनपद सहित फूलपुर ब्लॉक क्षेत्र में पक्के कामों पर आईडी जनरेट करने के नाम पर प्रधानों का शोषण हो रहा है, जिससे प्रधान नाराज हैं । शुक्रवार को फूलपुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सभागार में प्रधानों की बैठक हुई । बैठक में प्रधानों ने बीडीओ के कृत की निन्दा किया । प्रधानों ने प्रभारी बीडीओ को दिया ज्ञापन। फूलपुर ब्लाक के गांव में होने वाले पक्के कार्यों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की बढ़ती कीमतों को देखते हुए विकास खंड फूलपुर के ग्राम प्रधानों ने पंचायती राज के द्वारा कराए जाने वाले कार्यों को कराने में असमर्थता जाहिर की। प्रधानों ने बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए पुरानी दरों के बजाये नई दर घोषित करने की मांग की । प्रधानों ने कहा की आईडी जनरेट करने की एवज में 5 फीसद कमीशन बन्द करने की मांग की जा रही है। बैठक में ईंट, सरिया, बालू मिट्टी, सीमेंट की बढ़ती कीमतों पर चर्चा हुई। ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में सरकार द्वारा घोषित इन सामग्रियों की वर्तमान दर पर कार्य कराने से मना कर दिया है। प्रधानों का आरोप है कि जो दर सरकार द्वारा घोषित हुई है, उसकी तुलना में वर्तमान दर बहुत अधिक है। साथ ही मजदूरी भी बढ़ गयी है। बैठक में यह भी आरोप लगाया गया कि आईडी जनरेट तभी होती है जब पहले 5 फीसद कमीशन दिया जाता है। इसको बन्द करने की जरूरत है।ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर संतोष यादव की अनुपस्थिति में प्रभारी बीडियो प्रमोद यादव को ज्ञापन सौपा। सूबेदार यादव, अमित यादव वीरेंद्र यादव, संदीप यादव, रामलखन, अरविंद घनश्याम आदि रहे ।
Created On :   22 April 2022 5:35 PM IST