वेदांता इंटरनेशनल स्कूल बगहिडान को मिली सीबीएसई से 10+2 की मान्यता, विद्यालय में खुशी का माहौल

Vedanta International School Baghidan gets 10+2 accreditation from CBSE, happy atmosphere in the school
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल बगहिडान को मिली सीबीएसई से 10+2 की मान्यता, विद्यालय में खुशी का माहौल
आजमगढ़ वेदांता इंटरनेशनल स्कूल बगहिडान को मिली सीबीएसई से 10+2 की मान्यता, विद्यालय में खुशी का माहौल

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल बगहिडान बनकट को सीबीएसई से 10+2 की मान्यता मिली मानता मिलने से वेदांता नेशनल स्कूल  शिक्षक व छात्र छात्राओं में खुशी की लहर है । बता दें कि वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल जिसकी स्थापना महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 मौनी बाबा के कर कमलों द्वारा सन 2016 में हुआ था, उसको सीबीएसई से 10+2 की मान्यता मिलने से पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव सा माहौल है । सर्वप्रथम सुबह मॉर्निंग असेम्बली में बच्चों को उनके 10+2 की मान्यता की जानकारी देने के बाद बच्चों को चॉकलेट देकर मुँह मीठा कराया गया, तत्पश्चात सभी बच्चों ने विशेष कर 6,7,8 के बच्चों ने एक स्वर में कहा कि यह बहुत ही अच्छा है कि हम लोगो को 8 वीं कक्षा के बाद दूसरे स्कूल में जाने की जरूरत अब नही है। अभिभावकों ने कहा कि अब हम लोगो को अपने बच्चों को इंटरमीडिएट तक कि पढ़ाई अच्छे और सुचार रूप से प्राप्त करा सकेंगे। अभिभावक इनाम आज़मी, जगतपाल सिंह, सोहराब जी, प्रदीप सिंह सहित बहुत सारे अभिभावक विद्यालय परिसर में आकर अपनी खुशी का इज़हार किया। प्रधानचार्य आर एस शर्मा ने कहा कि किसी भी विद्यालय के लिये यह गर्व और सम्मान के विषय के साथ ही अच्छी शिक्षा देने के लिये मान्यता प्राप्त होना आवश्यक होता है। हम अभी तक केवल आठवीं तक ही अच्छी शिक्षा प्रदान कर पा रहे थे। अब हम अपने स्लोगन वी आर द बेस्ट, बेटर दैन द नेक्स्ट को और अच्छे से फलीभूत कर सकेंगे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि बुढऊ बाबा की कृपा, माता-पिता के आशीर्वाद और उनके पुण्य प्रताप तथा अपने शुभचिंतकों के सहयोग से ही सम्भव हो पाया। कहा कि शिक्षा रूपी प्रकाश से ही अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है, और इस अन्धकार को दूर करने में सीबीएसई की यह 10+2 की मान्यता मील का पत्थर साबित होगी। विद्यालय के अभिभावक ब्रम्हदेव सिंह ने ईश्वर की अनुकम्पा के साथ ही सभी शुभचिंतकों, अभिभावकों और प्रधानचार्य सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का उनके सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।

Created On :   7 April 2022 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story