- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Ayodhya
- /
- UP: राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले...
UP: राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले आयोध्या में आतंकी हमले का अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा
डिजिटल डेस्क, अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के लिए होने वाले भूमिपूजन से पहले ही राज्य में आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान आतंकी हमले का इनपुट जारी किया है। जिसके बाद रामनगरी सहित आसपास के जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, साथ ही सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने यूपी पुलिस को अगले सप्ताह अयोध्या में भूमिपूजन समारोह में बाधा पहुंचाने और आतंकियों के हमला करने के संभावित प्रयासों के मद्देनजर सचेत किया है। बता दें कि, भूमिपूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में कानून प्रवर्तन से जुड़ीं सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
लश्कर और जैश के आतंकी कर सकते हैं हमला
राज्य सरकार के साथ साझा किए गए इंटेल नोट की जानकारी में कहा गया है, पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकवादी संगठन द्वारा पांच अगस्त को हमले को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। आईएसआई ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष नेतृत्व को हमला करने का आदेश दिया है।
आतंकियों का समूह देश में कर सकता है घुसपैठ
यह आतंकी हमला भीड़-भाड़ वाली जगह पर हो सकता है। ह्युमन इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक इंटरसेप्ट्स के आधार पर यह संदेह जताया जा रहा है कि, आतंकवादियों का एक छोटा समूह देश में घुसपैठ कर सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भूमिपूजन समारोह के लिए सुरक्षा-व्यवस्था उच्च स्तर पर होगी। संयोगवश इसी दिन कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की पहली वर्षगांठ भी है। सुरक्षा अलर्ट 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस तक रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के कई शीर्ष नेता जिनमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और आरएसएस के कई अन्य नेताओं के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इस अवसर पर देश के शीर्ष उद्योगपति और नौकरशाहों की उपस्थिति भी दर्ज हो सकती है।
डोर-टू-डोर चेकिंग भी की जा रही
साकेत महाविद्यालय का क्षेत्र, जहां प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा और जहां से वह राम जन्मभूमि स्थल तक पहुंचेंगे, उसकी घेराबंदी कर दी गई है, साथ ही पास के रामकोट इलाके के निवासियों को आवागमन के लिए पास जारी कर दिए गए हैं। वहीं नियमित सुरक्षा जांच की जा रही है और डोर-टू-डोर चेकिंग भी की जा रही है।
ड्रोन कैमरों से की जाएगी निगरानी
अयोध्या में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सुरक्षा कर्मियों को छतों पर तैनात किया जाएगा और ड्रोन कैमरे से इस क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। सभी होटल, लॉज, गेस्टहाउस का सत्यापन चल रहा है और धार्मिक शहर में प्रवेश द्वारों को सील किया जा रहा है।
Created On :   29 July 2020 11:58 AM IST