उत्तरप्रदेश: बसपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव से बनाई दूरी, बताई ये वजह

बसपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव से बनाई दूरी, बताई ये वजह
  • केवल दिल्ली के चुनावों पर बसपा का फोकस
  • बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला
  • उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप

डिजिटल डेस्क, मिल्कीपुर। उत्तरप्रदेश की अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से बसपा ने दूरी बनाने की घोषणा कर दी है। बसपा का साफ कहना है कि वो उपचुनाव नहीं लड़ेगी। आपको बता दें इससे पहले यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद बीएसपी चीफ मायावती ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भविष्य में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था। पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी 2017 के चुनावी प्रत्याशी रामगोपाल कोरी को उपचुनाव में उतार सकती है । अब इन कयासों पर विराम लग गया।

बसपा का ये भी कहना है कि बसपा पूरा फोकस दिल्ली विधानसभा चुनाव में करना चाहता है। बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद बीती 5 जनवरी को दिल्ली में बड़ी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। 12 जनवरी को उनकी दूसरी जनसभा है।दिल्ली में बसपा इंडिया गठबंधन में पड़ी टूट फूट को फायदा उठाना चाहती है।

बसपा के उपचुनाव से दूरी बनाने के बाद अब मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी का समर्थन करने का ऐलान किया है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी मिल्कीपुर में अपना प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

उत्तरप्रदेश बसपा प्रदेशाध्यक्ष विश्वनाथ पाल का कहना है कि सपा दिल्ली में आप को , और मिल्कीपुर में सपा को कांग्रेस का समर्थन मिला हुआ है। दलित ओबीसी वोट बैंक के साथ ये तीनों दल सपा, आप और कांग्रेस छलावे की राजनीति कर रहे है।

Created On :   11 Jan 2025 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story