यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र में बैठने की मिली अनुमति

UP Board examinations started, after search, permission was given to sit in the examination center
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र में बैठने की मिली अनुमति
आजमगढ़ यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र में बैठने की मिली अनुमति

डिजिटल डेस्क, (अतरौलिया) आजमगढ़ ।  गुरुवार से हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई, जिसके लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आज सुबह से ही छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ दिखाई दी । क्षेत्र के पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है । जहां प्रथम पाली हाई स्कूल की परीक्षा में छात्र-छात्राओं की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 294 छात्र पंजीकृत है जिसमें 12 अनुपस्थित रहे, 282 छात्रों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी ,वही 7बड़े  कमरों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमें प्रकाश की व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, तो वही पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षक अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। इस परीक्षा केंद्र पर तीन विद्यालयों का सेंटर आया हुआ है जिसमें कनैला, अचलीपुर, मीरपुर पचरी के बच्चों ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रथम पाली की परीक्षा दिए ।हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:15 बजे तक तथा द्वितीय पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा 2:00 बजे से 5:15 तक हो रही है ।परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के लिए निर्देश है कि डबल लॉक की अलमारी में प्रश्न पत्रों को रखा जाए, वहीं केंद्र पर एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी भी लगाई गई है जिसमें एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है जो प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापक का साथ देंगे । पटेल इंटर कॉलेज  में प्रथम पाली हाई स्कूल की परीक्षा में 467 बच्चे पंजीकृत हैं जिसमें लगभग 50 बच्चे अनुपस्थित रहे तो वही कुल 10 कमरे हाई स्कूल की परीक्षा के लिए तथा 13 कमरे इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। सभी कमरों में प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए गए जहां प्रथम पाली की हाई स्कूल की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इसी क्रम में क्षेत्र के अन्य परीक्षा केंद्रों पर सुबह प्रथम पाली हाई स्कूल की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई तथा द्वितीय पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है। इसी क्रम में महाराजगंज क्षेत्र में सरकार की मंसा के अनुरूप नक़ल विहीन परीक्षा कराना अधिकारिओं के लिए एक चुनौती भरा काम था, जिसको लेकर विद्यालय प्रशासन के साथ अधिकारिओं की कई बार बैठक भी हुई जिसमे नकल विहीन परीक्षा की रुपरेखा तैयार किया गया । परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस बल के साथ साथ सी सी टी वी कैमरों की निगरानी एवं दो दो कक्ष निरीक्षकों की देख रेख मे अंततः परीक्षा पूरी सख़्ती के साथ आज शुरू हो गयी ।

Created On :   24 March 2022 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story