बेदी नगर में अनैतिक कारोबार के अड्डे पर छापा

ग्राहक बनकर पहुँचा पुलिस का मुखबिर, 2 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार बेदी नगर में अनैतिक कारोबार के अड्डे पर छापा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा देवताल क्षेत्र में बेदी नगर स्थित एक मकान में अनैतिक कारोबार संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर 2 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। छापे के पहले पुलिस ने एक मुखबिर को ग्राहक बनाकर भेजा और सौदा तय होते ही पीछे से पुलिस टीम पहुँच गई, जिससे वहाँ अफरा-तफरी मच गई।
महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेदी नगर में रहने वाला बलराम कोष्टा अपने घर पर अनैतिक कारोबार संचालित कर रहा है। उसके घर पर दिन-रात संदिग्ध युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस ने अपने मुखबिर को ग्राहक बनाकर एक हजार रुपये देकर वहाँ भेजा। वहाँ सौदा तय होने के बाद जैसे ही पुलिस का मुखबिर एक युवती को लेकर कमरे में गया पीछे से पुलिस ने छापा मारा और मौके से बलराम कोष्टा व दो युवतियों के अलावा बेलखेड़ा निवासी तेजी उर्फ राजू को पकड़ा और थाने लाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

Created On :   1 Dec 2022 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story