- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- पुलिस की गिरफ्त में चैन स्नेचिंग के...
पुलिस की गिरफ्त में चैन स्नेचिंग के दो आरोपी
डिजिटल डेस्क, वाशिम. पिछले दिनों स्थानीय मन्नासिंह चौक परिसर में एक महिला के गले से दिन-दहाड़े सोने की माला झपटने की घटना के बाद शहर पुलिस ने हरकत में आते हुए करण खडसे और चंदू खिल्लारे नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इन आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वाशिम, मालेगांव और जऊलका रेलवे परिसर से भी चार चैन स्नेचिंग तथा एक मोटर साइकिल चोरी करने की बात कबूली है । उपरोक्त जानकारी वाशिम शहर पुलिस के थानेदार रफीक शेख ने देते हुए बताया कि गत 5 अगस्त को वाशिम के हिंगोली नाका स्थित त्रिवेणी नगर निवासी फरियादी श्रीमती विजयालक्ष्मी दशरथ राजूलवार (70) ने वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में फरियाद दी थी की 5 अगस्त की सुबह 11 बजे वह दर्शन के लिए बालाजी मंदिर गई थी । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में वाशिम शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार रफीक शेख ने इस मामले की जांच को लेकर डीबी दल को आदेशित कर रवाना किया । दल ने सीसीटिवी फुटेज और गोपनिय जानकारी के आधार पर आरोपी चंदू बलीराम खिल्लारे उर्फ शेख इम्रान शेख ईस्माईल (40, कांतिनगर वाशिम, हालमुकाम श्रीमती अमिनाबाई शेख के घर किराए से महादेव वाडी, मंगलवार बाज़ार हिंगोली) को हिंगोली से कब्जे में लेकर पुछताछ की तो उसने अपराध कबुल किया । पुछताछ में उसने बताया की उसका भतीजा दिपक उर्फ गोलू सुनील खिल्ल्लारे (20, भिमनगर, चामुंडा देवी के समीप वाशिम) जो संघपाल भारत कांबले के घर में रहता है । गत 5 अगस्त को आरोपी चंदू खिल्लारे, संघपाल कांबले और गोल्या ने मिलकर बड़ा हाथ मारने का प्लान बनाया और आरोपी चंदू खिल्लारे व गोल्या मसला शिवार, पांगरी नवघरे तहसील मालेगांव जिला वाशिम से चुराकर लाई गई काले रंगी की मोटर साइकिल पर सवार होकर मन्नासिंग चौक मंे आए । आरोपी चंदू खिल्लारे ने विजयालक्ष्मी राजूलवार के गले से सोने की झपटी और फरार हो गए ।
आरोपी चंदू खिल्लारे ने अपने भतीजे दीपक उर्फ गोलू सुनील खिल्लारे और पंचशिल नगर निवासी करण संतोष खडसे के साथ मिलकर मालेगांव, वाशिम और हिंगोली में भी इसी प्रकार से महिलाओं के गले से पोथ झपटने की बात कबुली है । बाद में स्थानीय पंचशिल नगर निवासी आरोपी करण संतोष खडसे (21) को तलाश कर उसे भी कब्जे में लिया गया । उससे अधिक पुछताछ करने पर उसने दिपक उर्फ गोलू सुनील खिल्ल्लारे के साथ मिलकर मालेगांव, वाशिम और हिंगोली में इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम देने की बात कही । इन आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड के लिए मा. न्यायालय में पेश किया गया । मा. न्यायालय ने उन्हें 16 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए । आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने के साथही डिबी दल अन्य आरोपियों की खोज कर रहा है। उपरोक्त आरोपियों पर वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 625/2022, भादंवि की धारा 392, 34, अपराध क्रमांक 633/2022 भांदवि की धारा 392, 34, वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 309/2022 भादंवि की धारा 392, 34, मालेगांव पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 274/2022 भांदवि की धारा 392, 34 और जउलका पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 198/2022 भादंवि की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज है । उपरोक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी के मार्गदर्शन तथा थानेदार रफीक शेख के नेतृत्व में डिबी पथक के सहायक पुलिस निरीक्षक खंदारे, हेकां लालमणी श्रीवास्तव, पुना रामकृष्णा नागरे, पुना मात्रे, सिपाही विठ्ठल महाले व पुकां संदीप वाकुडकर ने अंजाम दी ।
Created On :   17 Aug 2022 5:29 PM IST