चोरी की 7 दुपहिया समेत 2 आरोपियों को पकड़ा, शिरपुर-मेहकर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Two accused including 7 two-wheelers of theft caught, joint action of Shirpur-Mehkar police
चोरी की 7 दुपहिया समेत 2 आरोपियों को पकड़ा, शिरपुर-मेहकर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
मिली सफलता चोरी की 7 दुपहिया समेत 2 आरोपियों को पकड़ा, शिरपुर-मेहकर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

 डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले की शिरपुर जैन पुलिस तथा बुलडाणा जिले की मेहकर पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए वाशिम जिले के ग्राम पांगरखेडा से रंधवा पवार तथा सुरज रंधवा पवार को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर शिरपुर जैन से 1 तथा चांडस से 1 ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी की 7 मोटर साईकिल ज़ब्त की है । उपरोक्त जानकारी शिरपुर जैन पुलिस स्टेशन के थानेदार सुनील वानखडे ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि बुलडाणा जिले के मेहकर पुलिस स्टेशन में 353/ 2022 में भादंवि की धारा 379 तथा 354/2022 में भादंवि की धारा 379 में आरोपी की खोज व जांच कार्य के लिए पुलिस उपनिरीक्षक रवि माेरे व पुलिसकर्मी मोहमद परसुवाले मेहकर पुलिस स्टेशन से शिरपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे ।

जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, व उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी के आदेश व मार्गदर्शन के अनुसार शिरपुर पुलिस स्टेशन से उक्त दल की जांच में सहायता के लिए बिट अंमलदार नापुकां श्रीकृष्ण नागरे व पुकां विनोद घनवट ने ग्राम पांगरखेडा जाकर संदिग्ध आरोपी रंधवा पवार व सुरज रंधवा पवार को हिरासत में लेकर मेहकर पुलिस के हवाले किया । सुरज रंधवा पवार ने राहुल गंगाराम पवार व 2 आरोपियों का समावेश होने की बात कही । जिसके बाद रात के दौरान मेहकर पुलिस स्टेशन से पुलिस उपनिरीक्षक धुले, पुलिस उपनिरीक्षक रवि मोरे के साथ अन्य जांच कार्य के लिए शिरपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे । उनके द्वारा पुलिस सहायता की मांग करने पर शिरपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक साठे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश सरनाईक, पुलिसकर्मी श्रीकृष्ण नागरे, प्रवीण शेंद्रे, प्रवीण गोपनारायण, विनोद घनवट, विनोद जायभाये, चालक पुकां विलास पवार ने शासकीय वाहन से ग्राम चांडस से 1 आरोपी तथा शिरपुर से 1 आरोपी को हिरासत  में लिया । पुछताछ के बाद आरोपियों के कब्ज़े से 7 मोटर साइकिलें ज़ब्त करते हुए पुलिस आगे की जांच के लिए आरोपियों को मेहकर पुलिस स्टेशन ले गए । पुलिस स्टेशन शिरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को लेकर कुछ जानकारी मिलने पर शिरपुर पुलिस स्टेशन सजग और तत्पर है । इस घटना की गंभीरता से दखल लेकर अपराधियों के विरुध्द कठोर कार्रवाई की जाएंगी । जानकारी देनेवालों का नाम गोपनिय रखे जाने की जानकारी एसपी बच्चन सिंह ने दी ।

Created On :   8 Nov 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story