ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 22 हज़ार स्थानों पर फहराएंगे तिरंगा ध्वज

Tricolor flag will be hoisted at 2 lakh 22 thousand places in rural areas
ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 22 हज़ार स्थानों पर फहराएंगे तिरंगा ध्वज
वाशिम ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 22 हज़ार स्थानों पर फहराएंगे तिरंगा ध्वज

डिजिटल डेस्क, वाशिम। भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के चलते 13 से 15 अगस्त के दौरान केंद्र शासन की मार्गदर्शक सूचनानुसार हर-घर तिरंगा अभियान चलाया जाएंगा । भारत को स्वतंत्रता दिलवानेवाले ज्ञात, अज्ञात क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए 75 वर्षो का गौरवशाली इतिहास बताकर प्रत्येक के मन में देशाभिमान जागृत करने का काम इस अभियान के माध्यम से किया जाएंगा । जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 13 से 15 अगस्त के दौरान 2 लाख 22 हज़ार 517 स्थानों पर भारतीय राष्ट्रध्वज तिरंगा अभिमान के साथ फहराया जाएंगा । जिला परिषद ने 2 लाख 22 हज़ार 517 स्थानों पर तिरंगा लगाने का नियोजन किया है जिसमें 2 लाख 18 हज़ार 403 घराें का समावेश है । इसमें कारंजा तहसील में 34 हज़ार 538, मालेगांव तहसील में 41 हज़ार 289, मंगरुलपीर तहसील में 32 हज़ार 332, मानोरा तहसील में 35 हज़ार 502, रिसोड़ हज़ार में 36 हज़ार 534 तो वाशिम तहसील के 38 हज़ार 208 घरों का समावेश है । जिले की 775 शालाओं पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएंगा जिसमें कारंजा तहसील की 147, मालेगांव की 132, मंगरुलपीर की 119, मानोरा की 132, रिसोड़ की 108 तो वाशिम तहसील के 137 शालाओं का समावेश है ।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की 1093 आंगनवाड़ियां, 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 159 स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा 2057 शासकीय भवनों पर तिरंगा ध्वज फहराया जाएंगा । घर-घर तिरंगा अभियानांतर्गत प्रत्येक को नि:शुल्क राष्ट्रध्वज उपलब्ध नहीं होंगा । नागरिकों से स्वयं खरीदकर उसे अपने घर पर लगाना होंगा । गांवस्तर पर भी उचित मूल्य दुकान अथवा महिला बचतगुटाें के माध्यम से राष्ट्रध्वज बिक्री केंद्र से ध्वज उपलब्ध होंगा । राष्ट्राभिमान जागृत करनेवाले इस उपक्रम में राष्ट्रध्वज का सम्मान बरकरार रहे, उसका अवमान ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए । ध्वजसंहिता का पालन प्रत्येक व्यक्ति से करने की अपील भी जिला प्रशासन की ओर से की गई।

Created On :   3 Aug 2022 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story