गायन के माध्यम से मोहम्मद रफी काे दी गई श्रध्दांजलि

Tribute paid to Mohammed Rafi through singing
गायन के माध्यम से मोहम्मद रफी काे दी गई श्रध्दांजलि
वाशिम गायन के माध्यम से मोहम्मद रफी काे दी गई श्रध्दांजलि

डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय एकता सांस्कृतिक सेवाभावी बहुउद्देशीय संस्था की ओर से 31 जुलाई को स्थानीय भारत फंक्शन हाल में प्रसार महान गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर तुम मुझे युं भुला न पाओंगे, कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर शहर समेत संपूर्ण जिले से आए गायक, कवी और शायरों ने अपने गीतों के माध्यम से स्व. मोहम्मद रफी को श्रध्दांजली अर्पित की । सर्वप्रथम ग्यान सम्राज्ञी लता मंगेशकर, भारत कोणिका, मोहम्मद रफी की प्रतिमाओं का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में उद्घाटक के रुप में डा. असलम शेख, अध्यक्ष रफीक हाजी अ. मुनाफ, प्रमुख अतिथि के रुप में थानेदार रफीक शेख, विजय सरप, समाजसेवी अविनाश मारशेटवार, श्याम बढेल, शेख मोबीन, आसीफ खान, शेख अन्सार, शेख अली, शेख सलीम शेख सगाजी, शेख राज़ीक, सलमान अली, एस.एम. जोशी, सुशिल भिमजियाणी, शेख ताजू ठेकेदार, शब्बीर भाई, समीर कुरेशी, नामदेव हज़ारे, मोहन वाघमारे, दशरथ खडसे, रुपेश बढेल, मनोहर मानवतकर, रक्षा भोसले, सुश्री ठाकूर, सुश्री खडसे, सुश्री राऊत आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे । कार्यक्रम में शेख रशीद, नासीरुद्दीन शाह, चंद्रशेखर इंगले, किशोर वाघमारे, शेख मोबीन, सैय्यद अनिस, शेख जावेद, सय्यद आरिफ, करण पवार, फिरोज़ खान, हनुमंत अजमिरे, सय्यद इसराईल, तोहरुद्दीन शाह, शालिनी पखाले, प्रिती हनवते, शंकुतला लोखंडे ने मोहम्मद रफी के सदाबहार गीत प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम में सभी गायक और गायिकाओं ने अपने गीत गायन के माध्यम तथा डा. प्रवीण देशमुख अकोला ने उत्कृष्ट सूत्रसंचालन करते हुए श्रोताओं की दाद हासिल की । इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों ने अपने सम्बोधन में मोहम्मद रफी को श्रध्दांजली अर्पित की ।

कार्यक्रम का आयोजन एकता सांस्कृतिक सेवाभावी बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष शेख रशीद, सचिव नासीरुद्दीन शाह की ओर से सफलतापूर्वक किया गया । कार्यक्रम में शहर के श्रोता बड़ी तादाद में उपस्थित थे।

Created On :   3 Aug 2022 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story