- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- वाशिम जिले में मूसलाधार बारिश,...
वाशिम जिले में मूसलाधार बारिश, गांवो का सड़क संपर्क टूटा, फसलों का भी भारी नुकसान
डिजिटल डेस्क, वाशिम। रविवार मध्यरात्रि से जिलेभर में शुरु हुई मूसलाधार बारिश से नदी-नालों में बाढ़ आने के कारण अनेक ग्रामों का सड़क संपर्क टूट गया तो वहीं इस भीषण बरसात की चपेट में आने से खेत-खलिहानों में खड़ी खरीफ की फसल को भारी नुकसान पहँुचा है । उधर भीषण बारिश के मद्देनज़र जिला प्रशासन के साथही जिला अपदा व्यवस्थापन विभाग ने सतर्क होकर नदी-नालों के समीप रहनेवाले नागरिकों से सुरक्षा की दृष्टि से सावधानी बरतने की अपील की है । इसी प्रकार नदी-नालों में बाढ़ आने से पुल पार ना करने की अपील भी जिला प्रशासन की ओर से नागरिकों से की गई है । रविवार मध्यरात्रि से जिले भर में शुरू हुई मुसलाधार बारिश समाचार लिखे जाने तक कभी तेज़ तो कभी बौछारों के रुप में लगातार रुप से जारी थी । मानसून की इस भीषण बारिश ने सामान्य जनजीवन को झंकझोर कर रख दिया।
ज़ोरदार बारिश के कारण जहां शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया, वहीं सड़कों पर भी घुटनों तक पानी भरने से नागरिकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मूसलाधार बारिश से जिले से बहने वाले छोटे-बड़े नदी-नालों में बाढ़ आ गई, इस कारण अनेक ग्रामों का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। बरसात के कहर से जिलेभर में खेत-खलिहानों में खड़ी खरीफ की फसलों को भी भारी नुकसान पहंुचा है, वहीं मकानों को भी क्षति पहंुचने की जानकारी मिली है। सतत रुप से हो रही इस बारिश से जिले के अनेक लघु तालाब भी लबालब भर गए हैं तथा वाशिम शहर को जलापूर्ति करने वाला एकबुर्जी जलाशय ओवरफ्लो होकर बह रहा है; वहीं सोनल मध्यम जलाशय भी शत-प्रतिशत भर चुका है।
जिला प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे से जारी ज़ोरदार बारिश के कारण जिले से बहनेवाले काटेपूर्णा, चंद्रभागा, अडान, पुस, अडल, भोपलपेंड नदियों समेत अनेक छोटे-बड़े नदी-नालों में बाढ़ आने से जिले के अनेक ग्रामों का सड़क संपर्क भी टूट गया है। सूत्रों ने बताया कि नदी-नालों मंे बाढ़ आने से वाशिम तहसील के ग्राम राजगांव से अनसिंग, ग्राम अटकली से येवती, वाशिम से बोरखेड़ी, पार्डी टकमोर से जनुना सोनवल व वारा जहांगीर, वारा जहांगीर से अनसिंग, काजलांबा से खरोडी, तोंडगांव, रिसोड़ तहसील के रिठद से शिरसाला, खडकी खंडारे, शिरसाला से मालेगांव, मालेगांव तहसील के अमानवाड़ी, मुसलवाड़ी, कुत्तरडोह, मालेगांव, धरमवाड़ी, पांग्री नवघरे, मंगरुलपीर तहसील के पिंप्री से खरबी, आसेगांव से मंगरुलपीर, मोझरी से पिंप्री बु., शिवनी से बस स्टैंड, वरुड बु, मंगसला बेलखेड़, अरख निंबी समेत अनेक ग्रामों का सड़क संपर्क भी टूटने से इन ग्रामों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर जिला प्रशासन व जिला अापदा व्यवस्थापन विभाग ने भीषण बारिश को देखते हुए सभी सम्बंधित विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए नदी-नालों के समीप रहनेवाले नागरिकों को भी सुरक्षा की दृष्टि से सावधान रहने की अपील की है।
मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 8 अगस्त को सुबह 10.42 बजे तक जिले में पिछले 24 घंटों मंे औसतन 27.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस प्रकार गत 1 जून से सोमवार 8 अगस्त तक जिले में कुल 578.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार 8 अगस्त की सुबह तक पिछले 24 घंटों में हुई बारिश में वाशिम तहसील मंे 26.1 मिमी (गत 1 जून से अब तक 557.3), रिसोड़ तहसील में 28.9 (गत 1 जून से अब तक 589.2), मालेगांव तहसील में 24.8 (गत 1 जून से अब तक 630.9), मंगरुलपीर तहसील मंे 31.7 (गत 1 जून से अब तक 627.7), मानोरा तहसील में 24.8 (गत 1 जून से अब तक 659.7) तथा कारंजा तहसील में 27 (गत 1 जून से अब तक 432.7) मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। गतवर्ष 8 अगस्त तक जिले में 578.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
Created On :   9 Aug 2022 4:59 PM IST