स्वास्थ विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया रोधी दवा का नहीं कराया छिड़काव, बीमारी फैलने की बढ़ी आशंका 

there is an increased risk of spreading the disease
स्वास्थ विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया रोधी दवा का नहीं कराया छिड़काव, बीमारी फैलने की बढ़ी आशंका 
आजमगढ़ स्वास्थ विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया रोधी दवा का नहीं कराया छिड़काव, बीमारी फैलने की बढ़ी आशंका 

डिजिटल डेस्क, (फूलपुर) आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर क्षेत्र के कस्बा फूलपुर बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा ऊदपुर, नेवादा, लोनिहडीह, शहजेरपुर, टऊंग, बरौली समेत दर्जनों गांवों में इन दिनो मच्छरों के प्रकोप से लोग काफी परेशान है। यही नहीं बीमारी फैलने की भी आशंका बढ़ गई है । स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का यह आलम है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कागजो में ही दवा छिडकाव कर मलेरिया रोधी अभियान चला रहे  है। गांव में दवा छिडकाव न होने से लोगो मे रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में मौसम परिवर्तन होते ही दवा का छिडकाव होता था। जिससे मच्छरों से राहत मिलती ही थी। साथ ही मलेरिया, बुखार से भी लोगो का बचाव होता था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग दवा छिड़काव के नाम मात्र कागजो तक सीमित हो गया है। जिसके कारण मच्छरो का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मच्छरो के प्रकोप से लोगों की रात की नींद हराम हो जा रही है। इस सम्बन्ध में रविन्द्र, जावेद, अतीक, संतोष, अनिल कुमार आदि ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में मच्छरोधी दवा का छिड़काव स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण मच्छरो का प्रकोप बढ़ गया है ।

Created On :   26 March 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story