- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- इन्क्यूबेशन सेंटर उद्यमिता विकास पर...
इन्क्यूबेशन सेंटर उद्यमिता विकास पर ध्यान केंद्रित करके आर्थिक विकास में योगदान करेगा, जो अर्थव्यवस्था में काफी बृद्धि करता है
डिजिटल डेस्क, लालगंज (आज़मगढ़ ) अटल इनोवेशन सेंटर महामना फाउंडेशन फ़ॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप आई एम बी एच यू और इन्क्यूबेशन सेंटर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आज़मगढ़ के बीच एक समझौता हुआ । इस दौरान एम ओ यू समारोह में प्रो पी वी राजीव प्रभारी निदेशक प्रो बी के त्रिपाठी आर ई सी आज़मगढ़ उपस्थित थे । प्रो बी के त्रिपाठी ने आज़मगढ़ के इन्क्यूबेशन सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन्क्यूबेशन सेंटर उद्यमिता विकास पर ध्यान केंद्रित करके आर्थिक विकास में योगदान करेगा, जो अर्थव्यवस्था में काफी बृद्धि करता है । उन्होंने कहा कि इन्क्यूबेशन सेंटर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आज़मगढ़ पूर्वाचल क्षेत्र के विकास और सरकार की इस योजना के उदेद्श्य को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगा । समारोह में ए आई सी एम एफ आई ई आई एम बीएचयू परितोष त्रिपाठी, प्रशांत, डॉ पी के श्रीवास्तव, डॉ अम्बरीष सिंह कुलसचिव, अमित भाष्कर पूर्णेदुशेखर पाण्डेय उपस्थित थे ।
Created On :   1 April 2022 6:58 PM IST