- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- जिलाधिकारी ने कहा- हर घर झंडा...
जिलाधिकारी ने कहा- हर घर झंडा उपक्रम प्रभावशाली ढंग से चलाएं
डिजिटल डेस्क, वाशिम. भारतीय स्वातंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है और इस कारण नागरिकों के मन में स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति ताज़ा रहे, इन लड़ाईयों में क्रांतिकारी तथा अज्ञात नायकाें के साथ घटी विविध घटनाओं का स्मरण हो तथा प्रखर देशभक्ति की भावना स्थाई स्वरुप में जनसामान्य में रहे, इ स उद्देश से हमारे वैभवशाली इतिहास का अभिमानपूर्वक स्मरण करने के लिए स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 की समयावाधि में चलाया जानेवाला हर घर झंडा उपक्रम ध्वजसंहिता का पालन कर प्रभावशाली ढंग से चलाने का आव्हान जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने किया ।सोमवार 27 जून को जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर झंडा उपक्रम चलाने को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को जिलाधिकारी सम्बोधित कर रहे थे । सभा में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, उपवनसंरक्षक मीणा, निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे, जिला नियोजन अधिकारी सुनीता आंबरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी लता गुप्ता, कौशल्य विकास व स्वयंरोज़गार मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त सुनंदा बजाज, शिक्षाधिकारी रमेश तांगडे, जिला शल्य चिकित्सक डा. विजय कालबांडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुहास कोरे, उपविभागीय अधिकारी प्रकाश राऊत, मानव विकास मिशन के जिला नियोजन अधिकारी राजेश सोनखासकर, माविम के जिला समन्वय अधिकारी राजेश नागपुरे व प्रभारी जिला महिला व बाल विकास अधिकारी आलोक अग्रहरी प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।
11 से 17 अगस्त तक हर घर, दुकान में लगाएं राष्ट्रध्वज
जिलाधिकारी शण्मुगराजन ने आगे कहा कि 11 से 17 अगस्त 2022 की समयावधि में जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में प्रत्येक घर, कार्यालय, दुकान पर भारतीय राष्ट्रध्वज लगाया जाए । नागरिक राष्ट्रध्वज आसानी से खरीद सके, इस हेतु ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ध्वज बिक्री केंद्र निश्चित किए जाए । हिंगे ने भारतीय ध्वजसंहिता 2006 को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि सभी शासकीय व अर्धशासकीय विभाग व्यापक प्रमाण में जनजागृति मुहिम उपक्रम प्रभावशाली ढंग से चलाए । स्थानीय स्वराज्य संस्था, पुलिस विभाग, शाला व महाविद्यालय, परिवहन, स्वास्थ्य केंद्रे, उचित मूल्य दुकानें, सहकारी संस्था आदि सभी सामान्य नागरिकों से जुड़ी रहनेवाली विभाग का उपयोग कर हर घर झंडा उपक्रम सफलता के साथ चलाया जाए । सभा में विविध विभागाें के प्रमुख अधिकारी, तहसीलदार, गुटविकास अधिकारी उपस्थित थे ।
Created On :   28 Jun 2022 5:20 PM IST