भूमि हक परिषद के अन्नत्याग आंदोलन का समापन

Termination of the hunger strike movement of the Land Rights Council
भूमि हक परिषद के अन्नत्याग आंदोलन का समापन
बुलढाणा भूमि हक परिषद के अन्नत्याग आंदोलन का समापन

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. सोमवार ४ अप्रैल से स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भूमि हक परिषद संगठन की ओर से अतिक्रमण धारकों की विविध मांगों को लेकर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष के.जी. शाह के नेतृत्व में अन्नत्याग आंदोलन शुरू था। ८ वें दिन ११ अप्रैल की रात राजस्व विभाग के अधिकारियों ने आंदोलन को भेंट देकर   जिलाधिकारी कार्यालय से संबंधित मांगे पूर्ण करने के संदर्भ का लिखित पत्र संगठन को सौंपने से तहसीलदार एस. एच.भांबले के हाथों आंदोलनकर्ता को नींबू शरबत पिलाकर आंदोलन का समापन किया गया। राजस्व विभाग के उप जिलाधिकारी अभिजीत नाईक ने आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य विभाग से संबंधित मांगों के बारे में ६ लिखित पत्र देकर आंदोलन समाप्त करने की बिनती की। आंदोलन समापन के समय संस्थापक अध्यक्ष के.जी.शाह, पत्रकार लुकमान शाह, रामकृष्ण मोरे, जिलाध्यक्ष मधुकर खंदारे, दामोधर सालवे, संपत इंगले, तारासिंह जाधव आदि उपस्थित थे। शोभाबाई जाधव, रविंद्र गवई, अशोक गायकवाड़, भास्कर धुरंधर, शांताराम तायडे

Created On :   13 April 2022 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story