विभागस्तर शालेय पेट्यांक्यु क्रीड़ा स्पर्धा में यवतमाल जिले का वर्चस्व

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बुलढाणा विभागस्तर शालेय पेट्यांक्यु क्रीड़ा स्पर्धा में यवतमाल जिले का वर्चस्व

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे अंतर्गत जिला क्रीड़ा परिषद, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, बुलढाणा व बुलढाणा जिला पेट्यांक्यु एसोसिएशन की संयुक्त पहल से जिला क्रीड़ा संकुल, क्रीड़ा नगरी, जांभरुन रोड, बुलढाणा में २७ दिसंबर को अंडर-१९ गुट के छात्र, छात्राओं के पेट्यांक्यु क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गीते के हाथों किया गया। मंच पर जिला क्रीड़ा अधिकारी, गणेश जाधव, बुलढाणा, तहसीलदार, विजय पाटील, नायब तहसीलदार, हेमंत पाटील, एस. महानकर, मेश्राम यवतमाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में अमरावती विभाग के पांच जिले के व दो महानगर पालिका के कुल ६० खिलाड़ी शामिल हुए। राज्यस्तर पर चयनित खिलाड़ियों का गीते के हाथों सम्मान किया गया। इस समय राज्यस्तर के कुल २० खिलाड़ियों में १६ यवतमाल जिला, ०३ वाशिम जिला व ०१ बुलढाणा जिले का खिलाड़ी पात्र हुआ।  प्रतियोगिता में पंच का कामकाज प्रफुल्ल वानखेडे, विशाल खंडारे, प्रतीक राऊत, अमर सावले उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन नीलेश इंगले ने किया तथा आभार अनिल इंगले ने प्रकट किया। यह प्रतियोगिता जिला क्रिड़ा अधिकारी गणेश जाधव के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता की सफलता के लिए अनिल इंगले, राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक तथा स्पर्धा संयोजक, रवींद्र धारपवार, क्रीड़ा अधिकारी, विजय बोदडे, वरिष्ठ लिपिक, सुरेशचंद्र मोरे, व्यवस्थापक, जिला क्रीड़ा संकुल कार्यकारी समिति बुलढाणा, विनोद गायकवाड़, कैलास डूडवा, कृष्णा नरोटे, गोपाल गोरे ने प्रयास किए।
 

Created On :   30 Dec 2022 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story