शासन अपने द्वार शिविर में 823 लाभार्थियों ने उठाया लाभ

शासन अपने द्वार शिविर में 823 लाभार्थियों ने उठाया लाभ
  • शासन अपने द्वार शिविर
  • 823 लाभार्थियों ने उठाया लाभ

डिजिटल डेस्क, बालापुर. तहसील अंतर्गत आने वाले देगांव में ग्रामपंचायत कार्यालय में शासन अपने द्वार का आयोजन हुआ। इस अभियान में कुल 826 लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया। इस शिविर का आयोजन तहसील कार्यालय और एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प, पंचायत समिति तथा तहसील प्रशासन कार्यालय बालापुर की ओर से किया गया था। जिलाधिकारी नीमा अरोरा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफल बनाया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष उप विभागीय अधिकारी संदीप अपार, प्रमुख अतिथि तहसीलदार राहुल तायडे, गुट विकास अधिकारी मिलिंद मोरे, पंस बालापुर की सभापति शारदा सोनटक्के, जिप सदस्य राम गवहणाकर, सरपंच दिपाली सरदार, गुट विकास अधिकारी मिलिंद मोरे, कृषि अधिकारी माने, महिला व बाल कल्याण विभाग प्रमुख लांडे, समता दुत प्रज्ञा खंडारे आदि उपस्थित थे।

संजय गांधी योजना, श्रावण बाल योजना, इंदिरा गांधी योजना, राष्ट्रीय परिवार योजना, मतदाता पंजियन, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं, पंस घरकुल योजना, रोहयो, बालकल्याण की योजनाएं समेत अन्य कई योजनाओं का लाभ लाभार्थियों ने लिया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए मंडल अधिकारी भोले, तलाठी वानखेडे, ग्रामसेवक इंगले, राजू सरदार, नायब तहसीलदार सागर भागात, विजय सुरडकर, सैय्यद एहसानोद्दीन, मंडल अधिकारी दीपक सोलंके, अजीज, व्याला, वाड़ेगांव परिसर के लाभार्थी बड़ी संख्या उपस्थित थे। संचालन प्रशांत बुले और आभार प्रदर्शन लांडे ने किया।

Created On :   29 Jun 2023 1:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story