प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना की तहसीलस्तरीय कार्यशाला

Tehsil Level Workshop of Prime Ministers Micro Food Industry Scheme
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना की तहसीलस्तरीय कार्यशाला
वाशिम प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना की तहसीलस्तरीय कार्यशाला

डिजिटल डेस्क, वाशिम. स्थानीय तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय की ओर से हालही में आत्मा कार्यालय वाशिम में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना पर एक दिनी कार्यशाला सम्पन्न हुई । प्रारम्भ में गणमान्यजनांे के हाथों डा. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन किया गया । इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक व्यवस्थापक दिनेश बारापात्रे, कृषि उपसंचालक निलेश ठोंबरे, डा. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय कृषि संशोधन प्रकल्प वाशिम के प्रभारी अधिकारी भारत गीते, कृषि विज्ञान केंद्र करडा के किटकशास्त्रज्ञ राजेश डवरे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी वाशिम कार्यालय के तकनीकी अधिकारी धनोडे, श्रीमती लंगोटे, दिलीप कंकाल, वाशिम तहसील कृषि अधिकारी अनिल कंकाल, कृषि अधिकारी प्रकाश कोल्हे, मंडल कृषि अधिकारी उमेश राठोड, पीएमएफएमई जिला समन्वयक मुठाल प्रमुख रुप से उपस्थित थे । ठोंबरे ने पंतप्रधान सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना को लेकर सविस्तार मार्गदर्शन किया तो मुठाल ने इस योजना के अंतर्गत विविध उद्योग व उनके लिए प्रकल्प रिपोर्ट कैसे तैय्यार करे, इसकी जानकारी दी । डा. गीते ने तुअर उत्पादन वृध्दि के लिए विविध उपाययोजनाओं को लेकर मार्गदर्शन किया । कीट रोग व्यवस्थापन को लेकर विज्ञान केंद्र करड के राजेश डवरे ने मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम में जिले के अधिकारी, कर्मचारी, किसान उत्पादक कम्पनी और महिला बचत गुटाें के सदस्य बड़ी तादाद में उपस्थित थे । संचालन उमेश राठोड ने तो उपस्थितों का आभार तहसील तकनीकी व्यवस्थापक जयप्रकाश लव्हाले वाशिम ने व्यक्त किया ।

Created On :   30 Aug 2022 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story