आपटे के पत्तों के विद्यार्थियों ने दिया नशामुक्ति का संदेश

Students of Apte leaves gave the message of de-addiction
आपटे के पत्तों के विद्यार्थियों ने दिया नशामुक्ति का संदेश
तंबाकू मतलब खेल खत्म आपटे के पत्तों के विद्यार्थियों ने दिया नशामुक्ति का संदेश

डिजिटल डेस्क, वाशिम. तंबाकू का नशा शरीर के लिए बेहद घातक होता है । तंबाकू खाना यानी जीवन का खेल खत्म करना है । तंबाकू जैसे घातक नशे से विद्यार्थी और युवाओं को रोकने के लिए शासन के राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला शल्य चिकित्सक डा. विजय कालबांडे, श्री बाकलीवाल विद्यालय व राष्ट्रीय कैडेट कोअर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार 4 अक्टूबर को तंबाकूजन्य पदार्थ के दुष्परिणाम विषय पर आयोजित स्पर्धा में 60 विद्यार्थियों ने आपटे के पत्ते की प्रतिकृति पर तंबाकू से सम्बंधित विविध संदेश लिखकर नशामुक्ति का संदेश दिया । इस स्पर्धा में 11 महाराष्ट्र बटालियन अकोला के कमांडिंग आफिसर कर्नल बिजॉय चौधरी, लेफ्टनंट कर्नल चंद्रा प्रकाश भदोला के मार्गदर्शन में एनसीसी अधिकारी अमोल काले ने पहल की । विजयादशमी का औचित्य साधकर बाकलीवाल शाला में ली गई इस स्पर्धा में शामिल विद्यार्थियों का सत्कार कार्यक्रम गणमान्यजनों की उपस्थिति में लिया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डा. आदित्य पांढारकर, सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण धाडवे, शाला पर्यवेक्षिका सौ. भोंडे प्रमुख रुप से उपस्थित थी ।

गणमान्यजनों के हाथों विद्यार्थियों का प्रमाणपत्र और सन्मानचिन्ह देकर सत्कार किया गया । इस अवसर पर डा. आदित्य पांढारकर ने अपने विचार व्यक्त कतरे हुए विद्यार्थियों को तंबाकू जैसे घातक नशे से दूर रहने का संदेश दिया । तत्पश्चात विद्यार्थियों ने अपना परिवार, अपना परिसर, अपना गांव, अपना महाराष्ट्र तंबाकू मुक्त करने की प्रतिज्ञा ली। स्पर्धा में नंदीनी वानखेडे प्रथम, यश हेन्द्रे द्वितीय तो वैष्णवी मापारी तृतीय क्रमांक पर रही। सभी सफल विद्यार्थियों की बाकलीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. सुरेंद्रकुमार बाकलीवाल, शाला के मुख्याध्यापक बबनराव बिल्लारी, उपमुख्याध्यापक दंभीवाल, पर्यवेक्षिका सौ. भोंडे, एनसीसी अधिकारी अमोल काले ने प्रशंसा की ।

Created On :   6 Oct 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story