- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- धार
- /
- फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष...
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्यक्रम जारी
डिजिटल डेस्क, धार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के लिए डीएसई एवं इपिक में उत्पन्न त्रुटियों का निराकरण (एक ही पार्ट में स्थित डीएसई का निराकरण 31 अगस्त तक) तथा मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण, अनुभाग/मतदान केन्द्र के क्षेत्र का पुर्ननिर्धारण करना/मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण का प्रस्ताव तैयार कर आयोग से अनुमोदन प्राप्त करने के लिए 10 अगस्त से 31 अक्टूबर 2020 तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसी प्रकार फॉर्मेट 1 से 8 की तैयारी एवं एकीकृत प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली तैयार करना 1 नवम्बर से 15 नवम्बर 2020 तक, पुनरीक्षण गतिविधि अंतर्गत एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 16 नवम्बर, दावें आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक, विशेष कैंप की तिथियां 21 नवम्बर, 22 नवम्बर, 12 दिसम्बर एवं 13 दिसम्बर, दावें आपत्तियों का निराकरण 5 जनवरी 2021 से पूर्व, निर्वाचक नामावली के विभिन्न पैरामिटरों पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की आयोग से अनुमति प्राप्त करने, डेटाबेस को अद्यतन करना एवं पूरक सूचियों का मुद्रण 14 जनवरी को तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
Created On :   17 Aug 2020 2:31 PM IST