सड़क दुर्घटना में घायलों की तत्काल मदद करनेवाले विद्यार्थियों का एसपी बच्चन सिंह ने किया सत्कार

SP Bachchan Singh felicitated the students who helped the injured in the road accident
सड़क दुर्घटना में घायलों की तत्काल मदद करनेवाले विद्यार्थियों का एसपी बच्चन सिंह ने किया सत्कार
वाशिम सड़क दुर्घटना में घायलों की तत्काल मदद करनेवाले विद्यार्थियों का एसपी बच्चन सिंह ने किया सत्कार

डिजिटल डेस्क, वाशिम. सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनकी जान बचानेवाले विद्यार्थियों का जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने अपने कार्यालय में सत्कार किया । विश्व में अप्राकृतिक रुप से जिनकी मृत्यु होती है उनमें सबसे अधिक प्रमाण सड़क दुर्घटना में मरनेवालों का है । इसी के तहत प्रशासन का सबसे अधिक ज़ोर यातायात नियमन और दुर्घटना में घायलों को तत्काल चिकित्सकीय मदद, इन दो बातों पर रहता है । संत गाडगेबाबा विश्वविद्यालय अमरावती से जुडे श्रीमती सालुंकाबाई राऊत महाविदयालय वनोजा स्थित राष्ट्रीय आपदा व्यवस्थापन बचाव पथक के 14 विद्यार्थी पिछले दो वर्षो से सड़क हादसों में घायल सैकड़ों नागरिकों को समय पर चिकित्सकीय सहायता देकर उनकी जान बचाने का कार्य कर रहे है । एसपी बच्चन सिंह ने सड़क हादसों मंे घायलों की तत्काल मदद करनेवाले 14 विद्यार्थियों का पुष्पगुच्छ व सम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया । सम्मानित विद्यार्थियों की ओर से आदित्य इंगोले ने अपने पथक का कामकाज और अनुभव विषयक सभी को जानकारी दी । जिले में जिन स्थानों पर बार-बार सड़क हादसे होते है वहां पर ब्लैक स्पाटी की जांच कर विविध विभागाें की ओर से उपाययोजना की जाती है । फिलहाल जिले में वाशिम शहर के अकोला नाका से पाटिल ढाबा, मेहकर मार्ग पर कुकसा मोड़ और पातुर मार्ग पर रिधोरा मोड़ ऐसे 3 ब्लैक स्पाट है तो नए से 2 प्रस्तावित है । साथही सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागृति हो, इस हेतु शाला व महाविदयालयाें के विद्यार्थियों को यातायात नियमाें की जानकारी दी जाती है । सड़क हादसों में घायलों की तत्काल मदद करनेवाले नागरीकों से पुलिस अथवा अन्य कार्रवाई का ड़र या संभ्रम मन में न रखकर घायलों को तत्काल चिकित्सकीय मदद मिले, इस हेतु प्रयास कारना ज़रुरी है । इसके लिए केंद्र शासनस्तर पर सुवर्णतास योजना शुरु की गई है जिसमें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करनेवाले नागरिकों को पुरस्कार स्वरुप नकद राशि व प्रशस्तिपत्र भी दिया जाएंगा । संत गाडगेबाबा विश्वविद्यालय अमरावती संलग्न श्रीमती सालुंकाबाई राऊत महाविदयालय वनोजा के राष्ट्रीय आपदा व्यवस्थापन बचाव पथक के आदित्य इंगोले, नयन राठोड, सचिन राठोड, राहुल साखरे, अनिकेत इंगले, बुध्दभुषण सुर्वे, प्रथम सिंकटवार, जगदेव अवगण, ज्ञानेश्वर खडसे, किर्तीराज भगत, ओम वानखडे, सुमित राठोड, प्रवीण गावंडे व ऋषिकेश येवले का सत्कार किया गया । कार्यक्रम में यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक उदय सोयस्कर, पुलिस निरीक्षक धनंजय जगदाले व अंमलदार उपस्थित थे ।

Created On :   23 Jun 2022 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story