- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- TI के साथ असामाजिक तत्वों ने की...
TI के साथ असामाजिक तत्वों ने की मारपीट, बुरी तरह हुए घायल, सागर जिले की घटना

डिजिटल डेस्क, सागर। बीती रात यहां एक ढाबे के पास जबरिया बस रोककर कुछ तत्वों ने न केवल बस पर पत्थरबाजी की, बल्कि बस में ही यात्रा कर रहे खजुराहो TI प्रशांत मिश्रा ने इन्हेंं रोकने की कोशिश की तो इन तत्वों ने TI पर भी हमला बोलकर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है कि खजुराहो-संभाग में कानून व्यवस्था इस कदर लचर हो चुकी कि अब आपराधिक प्रवत्तियों के असामाजिक तत्व शराब के नसे में जगह जगह उत्पात करते हैं और पुलिस अधिकारियों पर भी हमला करने में हिचकते नहीं।
ढाबे के पास रोकी बस
ताजा उदाहरण सागर जिले के छानवीला थाना अंतर्गत छतरपुर सागर मार्ग की है। कुछ लोगों शराब के नशे में देर रात एक यात्री बस पर पत्थरों से हमला कर दिया और जमकर उत्पात मचाया फलस्वरूप बस के यात्री खौफजदा होकर इधर उधर छुपने लगे। अम्बे ट्रेवल्स की यात्री बस सतना से इंदौर की ओर जा रही थी। उक्त बस सागर जिले के दलपतपुर से कुछ दूरी पर यादव ढाबे के पास रोककर बिंदु लोधी,राजन लोधी और रामकुंवर लोधी ने उत्पात मचाते हुए पत्थरों से हमला कर दिया तो बस के यात्री बस से उतर आए। उक्त बस में खजुराहो थाने में पदस्थ TI प्रशांत मिश्रा भी सफर कर रहे थे।
TI का हाथ तोड़ा
घटना के दौरान श्री मिश्रा ने इन आरोपियों से पत्थर फेंकने की वजह पूछी और खुद को TI बताकर रोकने की कोशिश की तो शराब के नशे में इन अपराधियों ने उल्टे TI पर ही हमला बोल दिया। तत्वों ने श्री मिश्रा पर एक साथ हमला कर उनके बाएं हाथ को तोड़ दिया साथ ही शरीर मे अन्य जगह पर चोटें आईं। घटना के शिकार घायल TI मिश्रा की रिपोर्ट पर छानवीला थाना में पुलिस ने इन आरोपियों पर मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया हैं। उक्त घटना की जानकारी मिलने पर सागर एसपी ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए वहीं TI मिश्रा ने बताया कि वह एक पुलिस मीटिंग में शामिल होने के लिए उक्त बस से सागर रहे थे। उनके सामने ही यात्री बस पर पत्थर फिकने की घटना हुई जिसे रोकने की कोशिश की तभी उन पर यह हमला हुआ।
Created On :   25 Jun 2018 7:38 PM IST