शिवसेना की सावित्रीबाई वानखेडे सभापति, कांग्रेस के गजानन गोटे उपसभापति

Shivsenas Savitribai Wankhede Chairman, Congresss Gajanan Gote Deputy Chairman
शिवसेना की सावित्रीबाई वानखेडे सभापति, कांग्रेस के गजानन गोटे उपसभापति
पंस चुनाव शिवसेना की सावित्रीबाई वानखेडे सभापति, कांग्रेस के गजानन गोटे उपसभापति

डिजिटल डेस्क, वाशिम. 20 सदस्य संख्यावाली वाशिम पंचायत समिति के चुनाव शनिवार को संपन्न हुए, जिसमें महाविकास आघाड़ी का एकतरफा वर्चस्व देखने को मिला । इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी शिवसेना की सावित्रीबाई वानखेडे सभापति तो कांग्रेस के गजानन गोटे उपसभापति पर पद पर चुने गए । इस प्रकार इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए सभापति-उपसभापति पदों पर कब्ज़ा जमाया । 20 सदस्य संख्यावाली वाशिम पंचायत समिति के सभागृह में कांग्रेस के 4, राष्ट्रवादी के 2, शिवसेना के 5, वंचित के 2, अपक्ष 2 ऐसा पक्षीय बल है । इससे पूर्व महाविकास आघाड़ी के ढ़ाई वर्षो के कार्यकाल में कांग्रेस की रेश्मा गायकवाड सभापति तो शिवसेना की सविता जाधव उपसभापति थी । सभापति-उपसभापति पदों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण शनिवार 15 अक्टूबर को इन दोनों पदाें की चुनाव प्रक्रिया ली गई । सर्वसाधारण महिला पद के लिए आरक्षित रहनेवाले सभापति पद पर शिवसेना की सावित्रीबाई वानखेडे तो उपसभापति पद के लिए गजानन गोटे का चयन हुआ । इस चुनाव में भाजपा और शिंदे गुट की ओर से रत्नकला नप्ते ने सभापति तो गजानन भुरेभरे ने उपसभापति पद के लिए पर्चा दाखिल किया था लेकिन प्रत्यक्ष चुनाव में इस गुट के सदस्य सभागृह में अनुपस्थित रहने से सभागृह में उपस्थित 13 सदस्याें ने चुनाव के अधिकार का उपयोग किया ।

विरोधी गुट के सदस्याें द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग ना लेने से महाविकास आघाड़ी के सभापति पद की उम्मीदवार सावित्रीबाई वानखेडे तथा उपसभापति पद के उम्मीदवार गजानन गोटे को प्रत्येकी 13 वोट मिलने से तहसीलदार तथा पीठासीन अधिकारी विजय सालवे ने दोनों का चयन होने की घोषणा की । जिसके बाद महाविकास आघाड़ी के समर्थकों ने गुलाल बिखेरकर तथा पटाखों की आतिषबाज़ी करते हुए विजयोत्सव मनाया । इस अवसर पर मंडल अधिकारी रमेश गरपाल, अमित किल्लेदार, धम्मपाल अंभोरे व ज्ञानेश्वर अवधूत ने चुनाव प्रक्रिया की ।

Created On :   16 Oct 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story