शिवसेना उद्धव गुट ने नाशिक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटील को दिया समर्थन 

Shiv Sena supports independent candidate Shubhangi Patil on Nashik seat
शिवसेना उद्धव गुट ने नाशिक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटील को दिया समर्थन 
बतौर निर्दलीय प्रत्याशी शिवसेना उद्धव गुट ने नाशिक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटील को दिया समर्थन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की नाशिक स्नातक सीट पर कांग्रेस में हुई बगावत के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटील को समर्थन दिया है। शनिवार को शुभांगी ने मातोश्री में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान शिवसेना के नाशिक के पदाधिकारी भी मौजूद थे। जिसमें उद्धव ने शिवसेना को शुभांगी को समर्थन देने का फैसला लिया। माना जा रहा है कि शुभांगी को कांग्रेस और राकांपा का भी समर्थन मिल जाएगा। इससे चुनाव में शुभांगी शिवसेना की ओर से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी। पत्रकारों से बातचीत में नाशिक के शिवसेना के उपनेता सुनील बागुल ने कहा कि उद्धव ने शुभांगी के लिए चुनाव प्रचार शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने शुभांगी को समर्थन देने का फैसला किया है। वे महाविकास आघाड़ी के नेताओं से बात करेंगे। इसके बाद शुभांगी शिवसेना की ओर से महाविकास आघाड़ी की बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ेगी। बागुल ने कहा कि कांग्रेस ने सुधीर तांबे को उम्मीदवारी दी थी। लेकिन उन्होंने पर्चा दाखिल करने के बजाय अपने बेटे सत्यजीत तांबे को मैदान में उतारा है। इस कारण शिवसेना ने सत्यजीत को समर्थन नहीं देगी।  सूत्रों के अनुसार शिवसेना नाशिक सीट के बदले कांग्रेस के लिए नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट छोड़ सकती है। नागपुर शिक्षक सीट पर शिवसेना की ओर से अधिकृत उम्मीदवार गंगाधर नाकाडे हैं। मगर नागपुर सीट पर कांग्रेस और राकांपा के भी प्रत्याशी मैदान में हैं। इस कारण नागपुर सीट पर महाविकास आघाड़ी में खींचतान शुरू है। 

राजा का बेटा राजा नहीं होगा-  शुभांगी पाटील

निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी ने कहा कि मैंने उद्धव से समर्थन मांगा है। मैं कांग्रेस और राकांपा से भी समर्थन हासिल करने का प्रयास करूंगी। क्योंकि मुझे आशीर्वाद की जरूरत है। शुभांगी ने कहा कि कांग्रेस नेता सत्यीजत तांबे ने बगावत करके पर्चा दाखिल किया है। उनके पिता डा. सुधीर तांबे इस सीट से विधायक थे। लेकिन अब राजा का बेटा राजा नहीं होगा। जिसमें काबिलयत है उसी उम्मीदवार को मतदाता मौका देंगे। मैं सामान्य परिवार की महिला हूं। मैंने बीते 10 सालों से शिक्षकों और स्नातकों के खिलाफ कई लड़ाई लड़ रही है। शुभांगी ने कहा कि मैं सितंबर 2022 में भाजपा में शामिल हुई थीं। मैंने भाजपा से टिकट की अपेक्षा व्यक्त की थी। लेकिन भाजपा ने मुझे एबी फार्म नहीं दिया। इसलिए मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रही हूं। शुभांगी ने कहा कि मैं मैदान नहीं छोड़ूंगी। इस बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा की ओर से सत्यजीत को समर्थन के सवाल पर सधी ही प्रतिक्रिया दी। फडणवीस ने कहा कि देखते जाइए, आगे आगे होता है क्या? भाजपा उचित समय पर फैसला लेगी। 

नागपुर सीट से शिवसेना उम्मीदवार ने उद्धव से की मुलाकात 

नागपुर शिक्षक सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवार गंगाधर नाकाडे ने पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से शनिवार को मुलाकात की। मातोश्री में हुई मुलाकात के दौरान शिवसेना नेता दुष्यंत चतुर्वेदी भी मौजूद थे। उद्धव से कोंकण शिक्षक सीट से शेकाप के उम्मीदवार बालाराम पाटील ने भी मुलाकात की। पाटील ने कहा कि उद्धव ने मुझे शिवसेना की ओर से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया है। 
 

Created On :   15 Jan 2023 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story