10 अक्टूबर से शुरू होगा शिर्डी एयरपोर्ट, 18 महीने बाद शुरू होंगी उड़ानें

Shirdi airport will start from October 10, flights will start after 18 months
10 अक्टूबर से शुरू होगा शिर्डी एयरपोर्ट, 18 महीने बाद शुरू होंगी उड़ानें
साईं भक्तों में खुशी 10 अक्टूबर से शुरू होगा शिर्डी एयरपोर्ट, 18 महीने बाद शुरू होंगी उड़ानें

डिजिटल डेस्क, शिर्डी। कोपरगांव के काकड़ी गांव स्थित शिर्डी हवाईअड्डा डेढ़ वर्ष बाद 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण इसे बंद किया गया था। इसके बाद उड़ाने शुरू होगी। एयरपोर्ट के निदेशक सुशीलकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते देशव्यापी तालाबंदी के कारण एयरपोर्ट बंद था।साई मंदिर बंद होने के कारण साईं भक्त शिर्डी नहीं आ रहे थे, अब प्रदेश सरकार ने मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल 7 अक्टूबर से श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय लिया हैं|शिर्डी हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करने के लिए हवाई अड्डा विकास प्राधिकरण ने अनुमति दी है। शुरुआत में दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई के लिए विमानों की आवाजाही होगी। हवाई अड्डा बंद होने के दौरान यहां नाइटलैंडिंग कार्य किया गया, उसमें कुछ दिक्कतें हैं। कार्गो सेवा शुरू करने की भी कवायद चल रही हैं, इसे लेकर कई बैठकें भी हुई। इस हवाई अड्डे में आधुनिक सुविधाओं की जरूरत है। कई बार विजिबिलिटी की समस्या भी आई। विजिबिलिटी के कारण पहले कई बार उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। उड़ाने शुरू होने से साईं भक्तों में खुशी का माहौल है। वाहन मालिकों के लिए रोजगार शुरू हो जाएगा।

इस समय पर होगी उड़ाने

इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइन विमान सेवा शुरू करने की जानकारी हैं, सुबह 11.30 बजे दिल्ली से शिर्डी विमान का आगमन होगा, फिर 12.30 बजे शिरडी एयरपोर्ट से फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी, दोपहर 2.30 बजे हैदराबाद से शिर्डी में विमान आएगा, फिर 3 बजे हैदराबाद  के लिए रवाना होंगा। 4 बजे चेन्नई से  विमान शिर्डी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा, साढ़े चार बजे लौटेगा। विमानों की आवाजाही के संदर्भ में सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है। 

Created On :   4 Oct 2021 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story