New Delhi News: शिर्डी के लिए एक भी परियोजना नहीं, त्र्यंबकेश्वर के विकास पर खर्च होंगे 42.18 करोड़

शिर्डी के लिए एक भी परियोजना नहीं, त्र्यंबकेश्वर के विकास पर खर्च होंगे 42.18 करोड़
  • साईं नगरी के नाम से प्रसिद्ध शिर्डी में हर महीने लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं
  • शिर्डी में पर्यटन के विकास के लिए कोई निधि स्वीकृत नहीं

New Delhi News : महाराष्ट्र में साईं नगरी के नाम से प्रसिद्ध शिर्डी में हर महीने लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रसाद योजना के तहत शिर्डी में पर्यटन के विकास के लिए कोई निधि स्वीकृत नहीं की गई है। न सिर्फ शिर्डी, बल्कि सिखों के पवित्र स्थल नांदेड़ के लिए भी इस योजना के तहत अब तक कोई राशि मंजूर नहीं हुई है। यह जानकारी केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को लोकसभा में शिर्डी के शिवसेना (यूबीटी) सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे के एक सवाल के जवाब में दी।

उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ‘तीर्थस्थल जीर्णोद्धार एवं आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान’ (प्रसाद) के तहत राज्य सरकारों और संघ राज्य क्षेत्रों को महत्वपूर्ण तीर्थ एवं विरासत स्थलों पर पर्यटन अवसंरचना विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रसाद योजना के तहत महाराष्ट्र के नांदेड़ या शिर्डी में कोई परियोजना स्वीकृत नहीं है, लेकिन प्रदेश में इस योजना के तहत 42.18 करोड़ रूपये की लागत वाली ‘त्र्यंबकेश्वर का विकास’ नामक एक परियोजना को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है।

Created On :   9 Dec 2024 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story