पिता को तलाश कर दो नन्हे बालकों को उनके हवाले किया

Searching for the father, handed over the two little boys to him
पिता को तलाश कर दो नन्हे बालकों को उनके हवाले किया
वाशिम पिता को तलाश कर दो नन्हे बालकों को उनके हवाले किया

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले की मालेगांव तहसील के जऊलका के निर्भया दल की महिला पुलिस कर्मचारी की सतर्कता से अकेले पाए गए दो बालकों के पिता की तलाश कर दोनों को उनके पिता के हवाले किया गया । बुधवार 25 मई की सुबह 11 बजे के आसपास जऊलका के निर्भया पथक की महिला पुलिस अंमलदार शितल सरनाईक ने गश्त के दौरान जऊलका रेलवे स्टेशन के समीप भेंट दी तो वहां पर उन्हें 8 तथा 6 वर्षीय दो बालक साहिल और आदि अकेले दिखाई दिए । महिला पुलिस अंमलदार शितल सरनाईक ने इन बच्चों से पुछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसके पिता सखाराम जाधव उन्हें छोड़कर काफी समय से गांव में गए है और हम उनका इंतेज़ार कर रहे है । बालक अकेले होने और उन्हें उनके पालकों तक पहुंचाना आवश्यक होने से शितल सरनाईक ने जऊलका पुलिस स्टेशन के अन्य अधिकारी व अंमलदार तथा पुलिस पटेल विजय सरोदे की सहायता से हिंगोली जिले के ग्राम धोत्रा निवासी बच्चों के पिता सखाराम धेणा जाधव तथा ग्राम वरदरी के परिजन दिलीप लक्ष्मण राठोड की तलाश कर उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया गया और दोनों बालकों को सकुशल उनके पिता और परिजन के हवाले किया गया । इस प्रकार निर्भया पथक के समय पर सतर्कता बरतने से दोनों बालकों को उनके पालकों तक पहुंचाने में सफलता मिली । महिला पुलिस अंमलदार शितल सरनाईक के प्रशंसनिय और सराहनीय कार्य से जऊलका परिसर के नागरिकों ने समाधान व्यक्त किया । साथही वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शितल की प्रशंसा की । उक्त कार्य जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में जऊलका पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक अजिनाथ मोरे, पुलिस उपनिरीक्षक अमोल गोरे, महिला पुलिसकर्मी शितल सरनाईक व दिपाली डिकरे, पुलिस पटेल विजय सरोदे ने किया ।

Created On :   27 May 2022 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story