एसडीपीओ पुजारी ने कहा- ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी है संस्कृति

SDPO priest said - there is still culture in rural areas
एसडीपीओ पुजारी ने कहा- ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी है संस्कृति
वाशिम एसडीपीओ पुजारी ने कहा- ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी है संस्कृति

डिजिटल डेस्क, वाशिम. आधुनिक युग में भी ग्रामीण क्षेत्र में प्राचिन संस्कृति का जतन किए जाने का प्रतिपादन वाशिम के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी ने किया । वे तहसील के ग्राम पार्डी टकमोर में जगदंबा माता संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे । पुलिस पटेल संतोष चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार विनोद झलके प्रमुख रुप से उपस्थित थे । अपने सम्बोधन में एसडीपीओ पुजारी ने कहा कि पार्डी टकमोर में उत्सव के चलते चलाए जानेवाले उपक्रमें से प्राचिन संस्कृति का जतन किए जाने की बात महसुस हुई है । ग्राम पार्डी टकमोर में महाराष्ट्र के प्रसिध्द किर्तनकारों के किर्तने हो रहे है । साथही भागवत कथा पठन व अन्य कार्यक्रमाें का समावेश भी है, जिनका सैकड़ों श्रध्दालु लाभ ले रहे है । इस अवसर पर जगदंबा संस्थान की ओर से उनका सत्कार भी किया गया । कार्यक्रम में जुगलकिशोर जयस्वाल, नथ्थु महाराज बोरकर, लक्ष्मण आवटे, बबन चौधरी, अमोल चौधरी, सुरेश ऊगले, मोहन चौधरी, हरीष चौधरी, बालाजी चौधरी, शिवाजी चौधरी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जगदंबा मंडल द्वारा परिश्रम किया जा रहा है।

Created On :   3 Oct 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story