फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित

डिजिटल डेस्क, धार। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवगठित नगर परिषदों के निर्वाचन के लिए 1 जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति 12 नवम्बर 2020 , प्राधिकृत कर्मचारियो की नियुक्ति , दावे आपत्ति केंद्रो का निर्धारण 12 नवम्बर को, नवगठित नगर परिषद का कन्ट्रोल टेबल तैयार किया जाना 13 नवम्बर, कंट्रोल टेबल चेक लिस्ट की प्रति रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदान करना 16 नवम्बर, कंट्रोल टेबल का परीक्षण करना और संशोधन होने पर निर्देशानुसार यथोचित हस्ताक्षर करना एवं कंट्रोल टेबल का डिजिटल हस्ताक्षर से वेरिफिकेशन (नवगठित नगर परिषदों का म.प्र राजपत्र में प्रकाशित अद्यतन आदेश के अनुसार) 17 नवम्बर , फोटोरहित और फोटोयुक्त सूची वेबसाईट पर जेनरेट करना 18 नवम्बर, फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची वेबसाईट पर अपलोड करना 19 नवम्बर, फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदाय करना 20 नवम्बर, नगर पालिका की प्रारूप मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध करना, स्टेण्डिंग कमेटी की बैठको का आयोजन 20 नवम्बर 2020 निर्धारित है। इसी प्रकार फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 21 नवम्बर, प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किए जाने संबंधी प्रमाणपत्र स्केन कर अपलोड करना 21 नवम्बर, दावा आपत्ति केंद्र पर दावे आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 21 नवम्बर से 28 नवम्बर के अपरान्ह 3 बजे तक, दावा आपत्ति आवेदन पत्रों के निराकरण की अंतिम तिथि 5 दिसम्बर, निराकृत दावा आपत्ति आवेदन पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि की अंतिम तिथि 7 दिसम्बर, दावे आपत्ति की चैकलिस्ट तैयार करना 8 दिसम्बर, चैकलिस्ट की जॉच कर त्रुटि सुधार उपरान्त वेण्डर को वापस करना 10 दिसम्बर , फोटोयुक्त और फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची जेनरेट करना 11 दिसम्बर , फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची को वेबसाईट पर अपलोड करना 11 दिसम्बर, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना 12 दिसम्बर, फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 दिसम्बर , अंतिम मतदाता सूची की फोटोरहित सी.डी विक्रय के लिए उपलब्ध कराना 12 दिसम्बर, नगर पालिका की फोटोयुक्त मतदाता सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध कराना 14 दिसम्बर तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाणपत्र स्केन कर अपलोड करना 14 दिसम्बर 2020 निर्धारित है।

Created On :   9 Nov 2020 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story