सागर: 25 हजार से ज्यादा जोड़े गए नवीन मतदाताओ के नाम 8 फरवरी से पुनःप्रारंभ होगा मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सागर: 25 हजार से ज्यादा जोड़े गए नवीन मतदाताओ के नाम 8 फरवरी से पुनःप्रारंभ होगा मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य

डिजिटल डेस्क, सागर। सागर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह के निर्देश पर नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी जिसमें जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों एवं 8 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 25 हजार से अधिक नाम जोड़े गए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवीन मतदाता सूची का प्रकाशन किया ।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह प्रक्रिया सतत जारी रहती है और इसी प्रक्रिया के तहत नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी जिसमें बीना-35 विधानसभा क्षेत्र में 3251, खुरई-36 में 3881, सुरखी-37 में 3502, देवरी-38 में 3139, रहली-39 में 3706, नरयावली-40 में 1981, सागर-41 में 2444 एवं 42 में 4009 नवीन मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़े गए।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि नाम जोड़ने की प्रक्रिया पुनः 8 फरवरी से प्रारंभ होगा 15 फरवरी तक चलाई जायगी जिसमें 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हमारे युवा अपना नाम संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ के माध्यम से जुड़वा सकते हैं। उन्होंने समस्त मतदान केन्दों मैं समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह भी शासकीय बीएलओ की तरह ही अपने दलों के बीएलओ की नियुक्ति कर अधिक से अधिक नाम जोड़कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

मतदाता सूची के प्रकाशन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रतिनिधि श्री रामेश्वर नामदेव राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के श्री आशीष जोशी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के श्री राम चरण लम्बरदार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चन्दकुमार कामरेड उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा श्री विनोद कुमार वैद्य बेनी प्रसाद प्रजापति नीलेश दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Created On :   16 Jan 2021 1:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story