प्रतिबंधित गुटखा मामले में पड़ा छापा, लाखों का माल बरामद

Raid in banned gutkha case, goods worth lakhs recovered
प्रतिबंधित गुटखा मामले में पड़ा छापा, लाखों का माल बरामद
वाशिम प्रतिबंधित गुटखा मामले में पड़ा छापा, लाखों का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले के मानोरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के ग्राम कुपटा में बड़े पैमाने पर गुटखा संग्रहण और बिक्री किए जाने को लेकर प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर मानोरा पुलिस ने छापा मारकर शासन द्वारा प्रतिबंधित किए गए गुटखे का लगभग 1 लाख 76 हज़ार रुपए मूल्य का माल ज़ब्त किया । पुलिस का छापा पड़ने की भनक लगने पर आरोपी फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश कर रही है । गुटखा, तंबाकू, पान मसाला का सेवन मानवी स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है । इसके सेवन से विविध जानलेवा बीमारियां होती है । इसी कारण महाराष्ट्र शासन ने गुटखा, तंबाकू, पान मसाले की बिक्री अथवा संग्रहण प्रतिबंधित किया है । लेकिन ऐसा होने के बावजुद कुछ लोग चोरी-छूपे गुटखा, तंबाकू, पान मसाला नामक ज़हर की बिक्री करते है । ऐसे लोगों पर जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन और नेतृत्व में कार्रवाई का सिलसिला शुुर है । जिले की मानोरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के ग्राम कुपटा में बड़े पैमाने पर गुटखा संग्रहण और बिक्री को लेकर गोपनिय सूचना प्राप्त होते ही मानोरा पुलिस ने ग्राम में छापा मारा । इस दौरान कुपटा निवासी बालू उर्फ सुनील नामदेवराव देशमुख शासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया गुटखा ग्राम के ही किरण जाधव के घर में किराए के कमरे में संग्रहित कर बिक्री करता पाया गया । पुलिस ने पंचों के समक्ष किराए के कमरे की तलाशी लेकर लगभग 1 लाख 76 हज़ार रुपए मूल्य का विमल, केसरयुक्त पान मसाला, वाह, रोज, वी, आय गुटखा समेत तंबाकू ज़ब्त की । लेकिन किराए के कमरे में रखे गुटखे पर छापा पड़ने की भनक लगनते ही आरोपी गांव से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । इस मामले में मानोरा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भांदवि की धारा 328 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे जांच की जा रही है । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन तथा कारंजा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे, प्रभारी थानेदार महेश कुचेकर के नैतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक रामेश्वर नागरे, हेकां संदीप बरडे, पुकां मयुरेश तिवारी, पुकां बालाजी महल्ले, पुकां शकील व चालक हेकां नरेंद्र खाडे के दल ने की ।
 

Created On :   13 Jun 2022 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story