- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- लापरवाही पर प्रमुख ऊर्जा सचिव ने...
लापरवाही पर प्रमुख ऊर्जा सचिव ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
डिजिटल डेस्क ,अनूपपुर ।अमरकंटक ताप विद्युत गृह का राखड़ बांध 11 फरवरी की सुबह 4 बजे टूट गया था। बीते 2 महीनों से ताप विद्युत गृह की दो इकाइयां भी लगातार खराब हो रही थीं, जिसको लेकर 17 फरवरी की देर शाम ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे चचाई पहुंचे। उनके साथ प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर मंजीत सिंह तथा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ऊर्जा विभाग नीरज अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने अमरकंटक ताप विद्युत गृह एवं टूटे हुए राखड़ बांध का भी निरीक्षण किया। जांच के पश्चात दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की बात भी प्रमुख सचिव के द्वारा कही गई।
18 फरवरी की सुबह लगभग 10 बजे प्रमुख सचिव की उपस्थिति में सभी अधिकारी ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता एएच रिजवी सिविल विभाग के अधिकारियों सहित मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारियों का दल सुबह फूटे राखड़ बांध का जायजा लेने राखड़ बांध पहुंच संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में हुई खामियों को देख फटकार लगाई। एवं बड़ी लापरवाही बताया। जिसके बाद जांच दल ताप विद्युत गृह पहुंच पुन: विद्युत उत्पादन का निरीक्षण कर अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए। इसके बाद ताप विद्युत गृह परिसर में रविदास जयंती पर लगाए जाने वाले पौधों का प्रमुख सचिव ऊर्जा प्रबंध संचालक आदि के द्वारा पौधरोपण किया गया।
प्रस्तावित इकाई का अवलोकन
अमरकंटक ताप विद्युत गृह में प्रस्तावित 660 मेगावाट इकाई का अवलोकन किया। कुछ माह पूर्व विद्युत उत्पादन में आ रहे अवरोध की घटनाएं भी अमरकंटक ताप विद्युत गृह में घटित हुई थी, जिसकी जांच भी कराए जाने की बात कही गई। प्रमुख सचिव ने यह भी बताया कि प्रस्तावित 660 मेगावाट प्लांट के लिए कोल इंडिया के साथ विभाग द्वारा जल्द ही एमओयू साइन किया जाएगा। साथ ही ताप विद्युत गृह के उत्पादन में आ रही कमी के लिए कोयले की अनुपलब्धता होने की बात कही। रेलवे एक्सीडेंट को उन्होंने एक मानवीय चूक होना बताया, जिस पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने ताप विद्युत गृह में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत वही लापरवाह कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को बिल्कुल भी ना बख्शने की बात कही।
नहीं चलेगी हीलाहवाली, अधिकारियों का परखेंगे परफार्मेंश
Created On :   19 Feb 2022 3:55 PM IST