चैत नवरात्र को लेकर तैयारियां हुई तेज, सजने लगे दुर्गा मंदिर के सामने दुकाने, दुकानदार खुश

Preparations were intensified for Chait Navratri
चैत नवरात्र को लेकर तैयारियां हुई तेज, सजने लगे दुर्गा मंदिर के सामने दुकाने, दुकानदार खुश
आजमगढ़ चैत नवरात्र को लेकर तैयारियां हुई तेज, सजने लगे दुर्गा मंदिर के सामने दुकाने, दुकानदार खुश


डिजिटल डेस्क, (अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर तथा आसपास के क्षेत्रों में स्थित दुर्गा मंदिरों में नवरात्र को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है । हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। साल में नवरात्रि चार बार आती हैं। लेकिन शारदीय व चैत्र नवरात्रि खास होते हैं। इस साल चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं, और इसका समापन 11 अप्रैल को होगा। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत भी रखते हैं। नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि में कलश स्थापना भी की जाती है। इसके तैयारी के लिए

मंदिर परिसर की साफ सफाई के साथ ही आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है, जहां शनिवार को चैत नवरात्र पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए इकट्ठा होगी, वही पूजा सामग्री बेचने वाले स्थानीय दुकानदारों में उत्साह है। मंदिरों के सामने सभी प्रकार के हवन यज्ञ पूजन के सामानों से दुकाने सज गई है। स्थानीय दुकानदारों का मानना है कि कोरोना कॉल के दौरान आस्था पर भी कोरोना का असर दिखाई दिया, जहां कोविड-19 नियमो के कारण कम संख्या में लोग मंदिरों पर पहुंचे, वही इस बार खुशी है कि दुकानों पूजा सामग्री की बिक्री अच्छी होगी। सभी प्रकार के हवन पूजन यज्ञ आदि के सामान दुकानों पर लगाए गए हैं इस बार महंगाई जरूर है लेकिन आस्था पर महंगाई का असर नहीं दिखाई देगा ।मंदिर के कपाट सुबह से ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं वही अगल-बगल काफी संख्या में दुकानदार पूजा के सामानों की विक्री कर अपनी जीविका चलाते हैं। मंदिरों में सुबह से नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है जिससे दुकानदारों को भी फायदा होता है। नारियल चुनरी रक्षा लाची दाना कपूर अगरबत्ती तथा मिट्टी के बर्तनों से सजी दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी हुई है वही दुर्गा मंदिरों को भव्य तरीके से रंगाई पुताई कर सजाया गया है जहां मां दुर्गा का सोलह सृंगार कर भव्य रूप दिया गया है। नगर के प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिर में हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है तो वहीं दुकानदारों को भी इस बात की खुशी है कि मंदिर के आसपास पूजा सामग्री की दुकानें लगाने से लोगों को फायदा होता है। दुकानदार महेंद्र कुमार मद्धेशिया का मानना है कि इस बार महंगाई जरूर है सभी सामानों के दाम बढ़े हैं लेकिन आस्था के आगे लोगों को महंगाई नहीं दिखाई देती, और लोग जमकर हवन पूजन के सामानों की खरीदारी करते हैं, तथा मंदिरों से माता जी के प्रसाद ग्रहण कर अपने घरों को जाते है। प्रमुख रूप से 9 दिनों तक चलने वाले चैत नवरात्र में दुकानदारों को इस बार अच्छी बिक्री होने का अनुमान है।

Created On :   1 April 2022 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story