गांजा तस्करी मामले में वाहन मालिकों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

Police is checking the horoscope of vehicle owners in ganja smuggling case
गांजा तस्करी मामले में वाहन मालिकों की कुंडली खंगाल रही पुलिस
गांजा तस्करी मामले में वाहन मालिकों की कुंडली खंगाल रही पुलिस



वाहन से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए टीमें जाएंगी उड़ीसा
डिजिटल डेस्क अनूपपुर।  9 जुलाई की रात भालूमाड़ा थाना अंतर्गत लग्जरी वाहन एवं पिकअप वाहन में 6 क्विंटल 83 किलो गांजे की खेप पकड़ी गई थी। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों के द्वारा लग्जरी कार में पायलटिंग की जा रही थी, वही पिकअप वाहन को सब्जी वाहन के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। कार की कीमत लगभग 26 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं इस वाहन में पंजीयन नंबर भी नहीं था, जिसकी वजह से वाहन के मालिक का नाम पता नहीं चल पा रहा है। पिकअप क्रमांक ओडी 14 व्ही 0343 में ऊपर सब्जियां रखी हुई थी जिसके नीचे गांजे को छिपा कर रखा गया था। वाहन से संबंधित जानकारी व उसके मालिक का पता लगाने के लिए अनूपपुर जिले से पुलिस की टीम उड़ीसा राज्य जाएगी। दोनों ही वाहनों से संबंधित जानकारी के साथ-साथ गांजा कहां से लाया जा रहा था और उसे कहां पहुंचाया जाना था, इसके संबंध में भी जानकारी जुटाएगी। पिकअप वाहन में सवार दोनों युवक उड़ीसा के है। वही दोनों वाहन भी उड़ीसा के बतलाए जा रहे हैं। ऐसे में अनूपपुर के इन दोनों युवकों को लग्जरी कार कहां से मिली इसकी जानकारी भी ली जा रही है।
इनका कहना है
वाहन के मालिकों के संबंध में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। जिसके लिए पुलिस की टीम को संबंधित राज्य भेजा जाएगा।
अभिषेक राजन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

Created On :   12 July 2021 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story