- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- आज ई-केवाईसी अवधि का अंतिम दिन
आज ई-केवाईसी अवधि का अंतिम दिन
डिजिटल डेस्क, वाशिम. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले में 1 लाख 89 हज़ार 344 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण पूर्ण हो चुका है और उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर ई-केवायसी पूर्ण करना आवश्यक है । अब तक जिले के जिन लाभार्थी किसानों ने ई-केवाईसी पूर्ण नहीं की, उन लाभार्थी किसानों से बुधवार 31 अगस्त ई-केवाईसी करने के अंतिम दिन ई-केवाईसी करने की अपील जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने की है । जिले में प्रलंबित लाभार्थी किसानों को 31 अगस्त से पूर्व किसी भी परिस्थिति में ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने के शासन निर्देश है । जो लाभार्थी किसान ई-केवाईसी प्रक्रीया पूर्ण नहीं करेंगे, उन्हें अगस्त 2022 और उसके बाद इस योजना के हफ्ते का अनुदान नहीं मिलेंगा । इस कारण इस योजना के अंतर्गत जिले के पात्र 64 हज़ार 682 लाभार्थी किसानों को 31 अगस्त 2022 को ई-केवाईसी प्रक्रीया पूर्ण करनी होंगी, जिससे उन्हें अगले हफ्ते का लाभ देने में सुविधा होंगी । ई-केवायसी करने के लिए किसान कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) / आपले सरकार सेवा केंद्र के पास आधारकार्ड व आधारकार्ड से लिंक रहनेवाला मोबाइल क्रमांक लेकर जाना आवश्यक है । जिन लाभार्थियों के आधारकार्ड से मोबाइल क्रमांक लिंक ना हो, वे आपले सरकार सेवा केंद्र (सीएससी) के पास आधारकार्ड और उपलब्ध दूसरा मोबाइल क्रमांक लेकर जाना आवश्यक है । इसके अलावा स्वयं लाभार्थी काे भी किसी एन्ड्रायड मोबाइल से आधार ई-केवाईसी करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है । किसान स्वयं ई-केवाईसी कर सकता है । इसके लिए ई-केवाईसी OTP मोड-पीएम किसान पोर्टल अथवा मोबाइल एप पर स्वयं: लाभार्थी कर सकता है ।
इस हेतु http://pmkisan.gov.in वेबसाइट ड़ालने के बाद Farmer Corner पर जाए । वहां e-KYC पर Click करने के बाद आधार क्रमांक ड़ालें । आधार रजिस्टर मोबाइल क्रमांक भरें जिसके बाद Get OTP बटन पर Click करें । मोबाइल पर प्राप्त हुआ चार अंकी OTP ड़ाले और Submit OTP का बटन दबाए । बाद में Get Aadhar OTP बटन पर Click करंे और मोबाइल पर प्राप्त हुआ 6 अंकी OTP Aadhar Registered mobile OTP कालम में ड़ालें और Submit बटण दबाए । हरे रंग में e-KYC सफलतापूर्वक पूर्ण होने का संदेश मोबाईल स्क्रीन पर दिखाई देंगा । जिले के जिन लाभार्थी किसानों का ई-केवाईसी करना शेष है, उन्हें आज 31 अगस्त को किसी भी परिस्थिति मंे इस योजना का लाभ हेने हेतु यह प्रक्रीया पुर्ण करना आवश्क है । अब ई-केवायसी करने के लिए अवधि बढ़ाकर नहीं मिलेंगी । इस कारण यह प्रक्रीया पूर्ण किए बिना किसानों को अगस्त 2022 के बाद इस योजना के अनुदान हफ्ते नहीं मिलेंगे । जिन किसानों ने इस योजना का लाभ मिलने के लिए ई-केवाईसी नहीं की, ऐसे किसान कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) / आपले सरकार सेवा केंद्र पर जाकर अथवा स्वयं लाभार्थी किसी भी एन्ड्राईड मोबाइल से भी आधार ई-केवाईसी की जा सकेंगी । इस कारण अपने आधारकार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रीया आज 31 अगस्त को ही पूर्ण करने का आव्हान जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने किया ।
Created On :   31 Aug 2022 4:57 PM IST