खबरी व्यक्ति को मिला एक लाख का पुरस्कार

PCPNDT program: Khabri person got one lakh award
खबरी व्यक्ति को मिला एक लाख का पुरस्कार
पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम खबरी व्यक्ति को मिला एक लाख का पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, वाशिम. गर्भधारणापूर्व तथा प्रसवपूर्व जांच तंत्र लिंग चयन प्रतिबंधक कानून (पीसीपीएनडीटी) कार्यक्रम के अंतर्गत 18 अगस्त 2021 को वाशिम के डा. सारसकर हास्पिटल में अवैध रुप से गर्भपात किए जाने की गोपनीय सूचना एक खबरी व्यक्ति ने भ्रमणध्वनी पर की थी । इस शिकायत की तत्कालिन जिला शल्यचिकित्सक डा. मधुकर राठोड ने तत्काल दखल लेकर जांच हेतु सारसकर हास्पिटल में चिकित्सकीय दल को साथ लेकर छापा मारा, जिसमें डा. सारसकर और बोगस डा. विलास ठाकरे को रंगेहाथ अवैध रुप से गर्भपात करते पकड़ा गया । इस मामले में गोपनीय जानकारी देनेवाले खबरी व्यक्ति को एक लाख रुपए शासन ने दिए है । तत्कालिन समुचित प्राधिकारी डा. मधुकर राठोड ने डा. सारसकर और बोगस डा. विलास ठाकरे के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करवाई थी जिसके बाद डा. सारसकर और बोगस डा. विलास ठाकरे को गिरफ्तार किया गया । उन पर न्यायालयीन कार्रवाई शुरु है । जिले में अवैध रुप से गर्भपात और गर्भलिंग निदान जांच होने की बात पता चलते पर गर्भधारणापूर्व व प्रसवपूर्व जांच तंत्र लिंग चयन प्रतिबंधक कानून कार्यक्रम के अंतर्गत भ्रमणध्वनी पर गोपनीय शिकायत दें । डा. सारसकर हास्पिटल के अवैध गर्भपात प्रकरण में गोपनीय जानकारी देनेवाले व्यक्ति के बैंक खाते में खबरी योजना के तहत एक लाख रुपए की राशि उक्त व्यक्ति के बैंक खाते में राज्यस्तर से जमा किए जाने की जानकारी जिला शल्य चिकित्सक वाशिम द्वारा मंगलवार को दी गई ।

Created On :   29 Jun 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story