- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- बिलरियागंज ब्लॉक के शाहबुद्दीनपुर व...
बिलरियागंज ब्लॉक के शाहबुद्दीनपुर व जैगहां मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
डिजिटल डेस्क , आजमगढ़ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के बाद आजमगढ़ जनपद में शहर से लेकर गांव तक के लोगों ने मंदिरों में दीप जलाकर पूजा पाठ किया । शुक्रवार की सुबह से ही शहर से लेकर गांव तक के सभी मंदिरों में साफ सफाई लोगों द्वारा किया गया । जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनके कैबिनेट के मंत्रियों ने शपथ लिया । शहर से लेकर गांव तक के मंदिर दीपों से जगमगाया उठा । वहीं भाजपा के समर्थक खुशी से झूम उठे, और एक दूसरे में खुशियां बांटने के साथ ही भाजपा सरकार की लंबी पारी के लिए दुआ किया । बिलरियागंज ब्लाक क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर मंदिर व जैगहां मंदिर पर दीपोत्सव के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों ने दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में भाग लिया । ग्राम विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शहाबुद्दीनपुर मंदिर व जैगह़ा मंदिर में सुबह से ही कर्मचारी और ग्रामीणों ने मिलकर साफ सफाई किया । और शाम को दीप प्रज्वलन के दौरान भारी संख्या में पुरुष एवं महिला उपस्थित रहे । वही शहाबुद्दीनपुर के प्रधान तुफैल अहमद ने बताया कि मंदिर में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम काफी सफल रहा । और गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वही जैगहां के प्रधान शाह आलम ने बताया कि सरकार की मंशा थी, कि जितने भी मंदिर हैं उनकी साफ-सफाई हो करके दी प्रदान किया जाए । जिसको हम और हमारे विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया ।
Created On :   26 March 2022 12:24 PM IST