- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- धार
- /
- धार, मनावर, कुक्षी अनुविभाग के...
धार, मनावर, कुक्षी अनुविभाग के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव केस पाए जाने पर घरों को ईपीसेंटर तथा कन्टेंमेंट एरिया घोषित
![District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli! District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/no-post.png)
डिजिटल डेस्क, धार। धार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह ने जिले के धार, मनावर तथा कुक्षी अनुविभाग के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण के पॉजीटिव केस पाए जाने पर घरों को ईपीसेंटर घोषित करते हुए आसपास के क्षेत्र को कन्टेंमेंट एरिया घोषित किया है। मनावर अनुविभाग के जनपद पंचायत मनावर के ग्राम सिंघाना में स्थित फ्लेट नंबर-एक, तृतीय तल, कृष्ण लॉज को ईपीसेंटर घोषित किया है। इस फ्लेट के आसपास के क्षेत्र को कन्टेंमेंट एरिया घोषित किया है। इसी प्रकार धार अनुविभाग क्षेत्र के धार में स्थित नालछा दरवाजा कि मकान नंबर 102, घाटाबिल्लौद में सांवरिया नगर स्थित मकान नंबर 15, मकान नंबर 27, मकान नंबर 39 तथा मकान नंबर 48 में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने पर ईपीसेंट घोषित किया गया है। इन घरों के परिधि में आने वाले क्षेत्र धार में नालछा दरवाजा मकान नंबर 101 से 103 तक, घाटाबिल्लौद में सांवरिया नगर के मकान नंबर 14 से 16 तक, मकान नंबर 26 से 28 तक, मकान नंबर 38 से 40 तक, मकान नंबर 47 से 49 तक को कन्टेंमेंट एरिया घोषित किया गया है। इधर कुक्षी अनुविभाग में निसरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम दुगांवा में हरिजन मोहल्ला में मकान क्रमांक 24 को ईपीसेंटर घोषित कर मकान नंबर 23 से 26 तक को कन्टेंमेंट एरिया घोषित किया है। श्री सिंह ने संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत को निर्देश दिए है कि कन्टेंमेंट एरिया क्षेत्र का सम्पूर्ण सेनेटाईजेशन, आईसीएमआर गाईडलाईन तथा शासन निर्देशानुसार किया जाना सुनिश्चित करें। इन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि इस सम्पूर्ण क्षेत्र का सेनेटाईजेशन प्रतिदिवस दिन में तीन बार किया जावे। साथ ही साफ-सफाई, जल व्यवस्था, कन्टेंमेंट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे।
Created On :   14 Oct 2020 3:09 PM IST