- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- विविध माध्यमों से मनाया गया...
विविध माध्यमों से मनाया गया ऑलिम्पिक दिन
डिजिटल डेस्क, वाशिम. क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय पुणे अंतर्गत स्थानीय जिला क्रीड़ा कार्यालय में विविध माध्यमाें से अंतरराष्ट्रीय ऑलिम्पिक दिन मनाया गया । 22 जून 1894 को अंतरराष्ट्रीय आलिम्पिंक समिति की स्थापना हुई थी । इसी दिन के स्मरणार्थ अंतरराष्ट्रीय आलिम्पिंक दिन मनाकर विश्वभर के खिलाड़ियों को सर्वोत्कृष्ठ बनाने की दृष्टि से प्रोत्साहन देकर प्रवृत किया जाता है । स्थानीय जिला क्रीड़ा संकुल पर 23 जून को आयोजित आलिम्पिक दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती लता गुप्ता ने की जबकि प्रमुख अतिथि के रुप मंे योग चिकित्सक आयुष विभाग तेजस्विनी माणिकराव, राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक किशोर बाेंडे, बालाजी शिरसीकर, आर्चरी संगठन की उज्वला डुडुल, राजुभाऊ सांगले, कराटे संगठन के सुनील देशमुख, रायफल शुटींग के प्रल्हाद आलणे, क्रिकेट के विक्की खोबरागडे, किक बाक्सींग के रणजित कथडे आदि उपस्थित थे । प्रारम्भ में बालाजी शिरसीकर ने जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती लता गुप्ता का स्वागत किया । इसी प्रकार उपस्थित सभी अतिथियों का भी स्वागत किया गया । श्रीमती लता गुप्ता ने आलिम्पिक दिन को लेकर खिलाड़ियों को जानकारी दी । योग चिकित्सक आयुष विभाग तेजस्विनी माणिकराव ने खिलाड़ियों को स्वास्थ्य तथा आहार विषयक के साथही खिलाड़ियों को नुकसान होने पर किस प्रकार की सावधानी बरते, इसे लेकर जानकारी दी । साथही खिलाड़ियांे को अभ्यास से पूर्व किस प्रकार के व्यायाम करने चाहिए, इसका महत्व समझाया । राज्य क्रीडा मार्गदर्शक किशोर बोंडे ने खिलाड़ियों को खेल के अभ्यास के दौरान बरती जानेवाली सतर्कता को लेकर मार्गदर्शन किया । अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों को किस प्रकार की दिक्कत आती है, इसे लेकर भी पुछताछ की । श्रीमती गुप्ता ने भी खिलाड़ियों को खेल से सम्बंधित जानकारी देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया । जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय व विविध खेल संगठनों के माध्यम से 23 जून को आर्चरी, कबड्डी, किक बाक्सींग, शुटींग, कराटे, क्रिकेट आदि स्पर्धा, प्रात्यक्षिक, व्याख्यान, चर्चासत्रांें का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सत्कार भी किया गया । राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक बालाजी शिरसीकर ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
Created On :   26 Jun 2022 3:05 PM IST