- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- राष्ट्रीय लोक अदालत ने मतभेद दूर कर...
राष्ट्रीय लोक अदालत ने मतभेद दूर कर 5 परिवार जाेड़े
डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिला व सत्र न्यायालय तथा अधिनस्त सभी न्यायालयाें मंे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विगत दियों किया गया, जिसमें मतभेद के कारण प्रभावित हुए 5 युगलों के संसार पूर्ववत शुरु करने में सफलता मिली । राष्ट्रीय लोक अदालत में 1580 प्रकरणों का निपटारा करने के साथही विविध प्रकरणों से 3 करोड़ 75 लाख रुपए भी वसूले गए। प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश कलोती के हाथों सम्बंधित युगलों को पुष्पगुच्छ देकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। जिले के विविध न्यायालयाें में प्रलंबित रहनेवाले 6 हज़ार 94 (जिला उपभोक्ता मंच की ओर के 4 प्रकरणों समेत) प्रकरण तथा 3 हज़ार 23 दायरपूर्व प्रकरण ऐसे कुल 9 हज़ार 117 प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे गए थे, जिसमें न्यायालय में प्रलंबित रहनेवाले 1 हज़ार 222 प्रकरण तथा दायरपूर्व 358 प्रकरण ऐसे कुल 1 हज़ार 580 प्रकरणाें का निपटारा किया गया । इसमें कुल 3 करोड़ 75 लाख 3 हज़ार 385 रुपए की राशि वसूल की गई । उच्च न्यायालय मुंबई के निर्देशानुसार 6 से 12 अगस्त 2022 के दौरान जिला न्यायालयाें में विशेष धाराओं के अंतर्गत प्रकरणों का निवारण करने हेतु (स्पेशल ड्राइव) विशेष मुहिम चलाई गई, जिसमें जिला तथा तहसील न्यायालय में प्रलंबित रहनेवाले 720 प्रकरणाें का निपटारा किया गया । राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिले के सभी न्यायीक अधिकारी, वकील संघ के सदस्य, जिला पुलिस दल के कर्मचारी, जिला विधि सेवा प्राधिकरण कर्मचारी और न्यायालयीन कर्मचारियांे का सहयोग मिला।
Created On :   19 Aug 2022 6:22 PM IST