- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- वाशिम में निकली माेटर साइकिल रैली
वाशिम में निकली माेटर साइकिल रैली
डिजिटल डेस्क, वाशिम. भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष आगामी 15 अगस्त को पूर्ण होने जा रहे हैं, जिससे देशभर में खुशी का माहौल है। भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के चलते 13 से 15 अगस्त के दौरान जिले में घर-घर तिरंगा उपक्रम चलाकर प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी उपक्रम के एक भाग के रुप में शुक्रवार 12 अगस्त को वाशिम शहर में मोटर साइकिल रैली निकाली गई। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से निकली इस रैली काे जिलाधिकारी शन्मुगराजन एस. और जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे, शिक्षाधिकारी रमेश तांडगे, उपजिलाधिकारी सुहासिनी गोणेवार, जिला आपूर्ति अधिकारी तेजश्री कोरे, जिला सूचना व विज्ञान अधिकारी सागर हवलदार, सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी राजेश वजीरे तथा लेखाधिकारी यूसुफ शेख समेत अन्य विभागाें के अधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। इस समय पुलिस बैन्ड पथक व उपस्थिताें ने राष्ट्रगीत का गायन भी किया। प्रारम्भ में जिलाधिकारी शन्मुगराजन ने वर्ष 1965 के भारत-पाक युध्द में शहीद सिपाही यशवंत सरकटे की वीरपत्नी शांताबाई सरकटे, वर्ष 1993 में दुश्मनों से लड़ते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हुए योगराज नागुलकर की पत्नी मीराबाई नागुलकर तथा जम्मू कश्मीर में वर्ष 1994 में दुश्मनों से लड़ते हुए वीरगति प्राप्त लान्सनायक दगडू लहाने की पत्नी पार्वती लहाने का पुष्पहार देकर सत्कार किया। रैली में इन शहीदों की पत्नियों की शहर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई। मोटर साइकिल रैली में पूर्व सैनिक, पुलिस, होमगार्ड के साथही श्री बाकलीवाल विद्यालय के राष्ट्रीय छात्र सेना के विद्यार्थी, रानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों समेत विविध विभागाें के अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल हुए।
रैली के दौरान घर-घर तिरंगा लगाने, वंदे मातरम, भारत माता की जय समेत देशभक्ति पर आधारित विविध घोषणाओं के साथही ऐ मेरे वतन के लोगों, संदेसे आते हैं समेत विविध देशभक्ति पर आधारित गीताें से शहर का माहौल राष्ट्र भक्तिमय हो गया। घोषणाओं और देशभक्ति गीतों से वाशिम शहर गुंजायमान हो उठा। देश के लिए वीरगति प्राप्त सैनिकों की पत्नियों पर प्रत्येक चौराहे पर उपस्थित नागरिकों ने पुष्प वर्षा करते हुए पुष्पगुच्छ देकर स्वागत भी किया।
मोटर साइकिल रैली जिलाधिकारी कार्यालय से निकलकर सिविल लाइन होते हुए श्रीमती मालतीबाई सरनाईक विद्यालय, बस स्टैंन्ड चौक, डा. बाबासाहेब आंबेडकर चौक, दिघेवाडी, बालू चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, पाटणी चौक, श्री शिवाजी विद्यालय, डा. बाबासाहेब आंबेडकर चौक, श्रीमती मालतीबाई सरनाईक शाला, बस स्टैंन्ड चौक, नया नगर परिषद कार्यालय, जिला सामान्य चिकित्सालय, आहाले हास्पिटल व राजस्थान आर्य महाविद्यालय मार्ग से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। रैली में शामिल छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाई गई शस्त्र प्रदर्शनी को भेंट देकर विविध शस्त्राें की जानकारी उपस्थित कर्मचारियों से प्राप्त की।
पुलिस विभाग की ओरसे चलाए जानेवाले विविध उपक्रमाें की जानकारी वाली घड़ी पुस्तिका इन छात्राओं को दी गई। जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस., जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे ने सेल्फी प्वाइंट को भेंट देकर सेल्फी निकाली। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव के साथही पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली का समापन जिलाधिकारी कार्यालय पर हुआ। आपदा व्यवस्थापन अधिकारी शाहू भगत ने मोटर साइकिल रैली में शामिल सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Created On :   13 Aug 2022 5:06 PM IST