मोहिते ने कहा - सद्भाव व एकता बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी

Mohite said - it is everyones responsibility to maintain harmony and unity
मोहिते ने कहा - सद्भाव व एकता बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी
मूर्तिजापुर मोहिते ने कहा - सद्भाव व एकता बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर। संविधान के रूप से हर जाति धर्म के लोगों को जीवन जीने का अधिकार डा. बाबासाहब आंबेडकर ने दिया है। हर व्यक्ति को अपना हक व न्याय मिलने से सभी पर सद्भाव व एकता बनाए रखने की जिम्मेदारी है। ऐसे मिलन के धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से उसे अधिक उजाला मिलता है ऐसा प्रतिपादन कार्यक्रम के अध्यक्ष उपविभागीय अधिकारी अभयसिंह मोहिते पाटिल ने किया। आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे। दारुल उलूम वेल्फेअर एज्युकेशन सोसाइटी सोनोरी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के अध्यक्ष उपविभागीय अधिकारी अभयसिंह मोहिते पाटील तथा प्रमुख अतिथि में तहसीलदार प्रदीप पवार थानेदार सचिन यादव दारूल मदरचे के अध्यक्ष मुफ्ती रौशन शाह कासमी नाजमुद्दिन कारी मलकापुर की उपस्थिति थी। थानेदार सचिन यादव व तहसीलदार प्रदीप पवार ने शहर की एकता के प्रति मंतव्य व्यक्त किया। हजारों लोगों को न्योता दिया गया था। सभी जाति-धर्म के लोगों ने एकत्रित एक मंच पर आकर कार्यक्रम का लाभ लिया। इस अवसर मेमन जमात अध्यक्ष इब्राहिमभाई घाणीवाला, शे. इम्रान शेख खलील, दुबे, संजय गुप्ता, संजय नाईक, कैलास महाजन, बंडू लांडे पाटील, एड. येदवर, विनायक गुल्हाने, प्रकाश अव्वलवार, श्रीकृष्ण बोले,  सतीश शर्मा, चंद्रकांत तिवारी, बबन डाबेराव, बंडू डाकोरे, गुलाब दुबे, बालासाहब सरोदे, दीपक खंडारे, आशिष बरे, अशोक भावनांनी, भुजंगराव  येदवर,  सचिन देशमुख, राहुल गुल्हाने,  निजामोद्दीन इंजिनियर, अशोक दुबे, संदीप सरनाईक, चंद्रकांत तिवारी, कमलाकर गावंडे, अशोक थोरात, तसवर खान, आरिफ ठेकेदार,अशोक अव्वलवार, कृष्णराव गावंडे, दीपक खंडारे, अनवर खान,  विशाल नाईक, समाधान इंगले, पंकज जामनिक, शे. सोहेल, रवी राठी, रवी माडकर, नितीन टाले व अन्य नागरिक बड़े पैमाने पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अली ने तथा आभार संस्थाध्यक्ष मुफ्ति रोशन ने किया।

Created On :   12 May 2022 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story