अतिक्रमण हटाकार किया गया पौधारोपण

Administration operated tractor - plantation was done by removing encroachment
अतिक्रमण हटाकार किया गया पौधारोपण
प्रशासन ने चलाया ट्रैक्टर अतिक्रमण हटाकार किया गया पौधारोपण

डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर |  तहसील अंतर्गतआने वाले निंभा और दूर्गवाड़ा में सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण हटाकर वहां पर जिलाधिकारी के निर्देश पर पौधारोपण किया गया। अतिक्रमण हटाए जाने से अतिक्रमणधारकों ने नाराजगी जताई वहीं गांव के अन्य लोंगों ने इस कार्रवाई पर समाधान व्यक्त किया। इस तरह के अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई करने से अब अन्य गांव के अतिक्रमणधारकों की नींद उड़ गई है। सालों से किए जा रहे अतिक्रमण पर कब ट्रैक्टर चलाया जाएगा, इस को लेकर अतिक्रमणधारकों में चर्चा हो रही है। तहसील अंतर्गत आनेवाले  निंभा और  दुर्गवाडा स्थित ई क्लास जमिन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर बुवाई की थी। इस बुवाई के बलबुते पर कई परिवारों का भरण पोषण हो रहा था। लेकिन इस तरह के अतिक्रमण गैरकानूनी होने से  यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने दिए जिस पर पुलिस बंदोबस्त में उपविभागीय अधिकारी अभयसिंह मोहिते, तहसिलदार प्रदीप पवार  के मार्गदर्शन में अतिक्रमण हटाकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नायब तहसिलदार उमेश बनसोड, सहायक गुटविकास अधिकारी चंद्रशेखर वंजारी, विस्तार अधिकारी विजय किर्तने, श्रीकांत नागरे, सरपंच संतोष गवई , निंभा ग्रा .पं . सरपंच, पोलिस पाटील, तलाठी, ग्रामसेवक, कोतवाल आदि उपस्थित थे।

Created On :   1 Aug 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story