- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- मासूम की मौत बन गया रस्सी का झूला,...
मासूम की मौत बन गया रस्सी का झूला, पड़वार में हादसे से गमगीन हुआ माहौल
डिजिटल डेस्क, सागर। बहरोल थाना अतंर्गत ग्राम पड़वार में गुरूवार को 13 वर्षीय बच्ची की झूला की रस्सी का गले में फंदा लगने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। गांव में चर्चा है कि बच्ची झूला झूल रही थी उसी दौरान झूला की रस्सी गले में फंदा बन गई, जबकि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंडा क्षेत्र के ग्राम पड़वार में 13 वर्षीय बच्ची अपने खेत पर गई थी तथा खेत पर पेड़ पर बंधी रस्सी से झूला झूल रही थी। इसी दौरान पेड़ से बंधी रस्सी से झूल गई है। परिजनों के वहां पहुंचने तक बच्ची की जान जा चुकी थी। हालांकि परिजन बच्ची को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरो ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में पिता का कहना है कि बच्ची पहले दूसरे हार-खेत पर थी। कुछ देर बाद नजदीक ही दूसरे खेत पर पहुंच गई जहां फंदे से झूलती मिली। बंडा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बच्ची ग्राम पड़वार के एक खेत में लगे पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गई जिसमें उसकी मौत हो गई। बच्ची को फंदे से उसके परिजनों ने उतार लिया था। पुलिस द्वारा प्राथमिक कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। सत्यता जांच के बाद सामने आएगी।
गुमशुदा युवक का जंगल में लटका मिला शव
जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के जंगल मे पेड़ पर युवक का शव लटके मिलने से सनसनी फैल गई। तीन दिन पहले पुलिस थाना में परिजनों ने गुमशुदा युवक की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामला पुलिस चौकी रंजवास के हढुआ गांव का बताया गया है। केशरवाई पति दरयाव सिंह लोधी का 22 वर्षीय पुत्र अनिल लोधी 20 जुलाई से लापता था। 22 जुलाई को बांदरी थाना में मां केशरबाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हढुआ गांव से दूर पहाड़ पर एक युवक का शव पेड़ पर मिलने का मामला सामने आया जिसकी शिनाख्त गुमशुदा अनिल पिता दरयाव सिंह लोधी 22 वर्ष के रूप में हुई। मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।
महिला और बालक की मौत
तीन अलग-अलग स्थानों पर सांप और जहरीले कीड़े के काटने से एक महिला और एक साल के बच्चे की मौत हो गई। वही एक 14 साल के बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। पहला मामला जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया घोषी का है जहां अनारबाई पति धरमराज अहिरवार 27 साल को अज्ञात जहरीले कीड़े ने काट लिया था जिसे पहले स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे मामले में सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम मुडरा निवासी गोविंद लोधी के एक वर्षीय लड़के प्रधुम्न को सांप ने डंस लिया था उसे गंभीर हालत में बीएमसी लाया गया।जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरे मामला में केंट थानांर्गत ग्राम पगारा रोड का है यहां निवासी नितिन पिता महेंद्र यादव 14 साल को घर के पास लगे पेड़ के पास जहरील कीड़े ने काट लिया जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर है।
Created On :   25 July 2019 10:48 PM IST